‘अंग्रेजी भविष्य की भाषा’, इस तर्क ने कैसे बदला ज्योतिबा का जीवन

गोविंदराव का एक सपना था कि ज्योतिबा खूब पढ़े-लिखे। ज्योतिबा के गुरु विनायक राव जोशी चाहते थे कि आगे की पढ़ाई वह चर्च ऑफ स्कॉटलैंड मिशन के स्कूल में करे। 1833 में ज्योतिबा वहां पढ़ने भी लगे, मगर गोविंदराव के अनेक परिचितों को ज्योतिबा का अंग्रेजी पढ़ना पसंद नहीं था। उन्होंने गोविंदराव को ताने दे-देकर ज्योतिबा का स्कूल छुड़वा दिया। अब नौ साल के ज्योतिबा खेती में पिता का हाथ बंटाते। पिता-पुत्र दोनों ही खिन्न थे।

दुखी तो सगुणाबाई भी थीं। उन्होंने ज्योतिबा को अपने पुत्र की तरह पाला था। वह जानती थीं कि गोविंदराव मुंशी गफ्फार बेग की बात नहीं टालते। उन्होंने जुगाड़ लगाया और अपनी इच्छा और भविष्य की चिंताएं किसी तरह मुंशी गफ्फारबेग तक पहुंचा दीं। मुंशी जी जब गोविंदराव के घर पहुंचे तो वह खेतों में गए थे। घर पर ज्योतिबा मिले तो उन्होंने पूछा, ‘आगे पढ़ोगे?’ ज्योतिबा बोले, ‘यह भी कोई पूछने की बात है। बिलकुल पढ़ूंगा।’ ‘इसके लिए तुम्हें एक नाटक करना होगा!’ और मुंशी जी ने ज्योतिबा के कान में पूरा नाटक बता दिया।

भारत में इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, 2022 से 2051 तक भारत में दिखने वाले सूर्य ग्रहण की डेट और टाइम जानें

अब ज्योतिबा खेतों में पहुंचे और पिता से बोले, ‘दादा, अब मुझे अंग्रेजी स्कूल जाना है!’ गोविंदराव ने पूछा, ‘यह पाठ तुझे किसने पढ़ाया ज्योतिबा?’ ‘किसी और ने नहीं, मुंशी गफ्फार बेग ने कहा। देखो, मुंशी जी वहां खड़े हैं, उन्हीं से पूछ लो।’ गोविंदराव ने देखा तो मुंशी गफ्फार बेग दूर खड़े हंस रहे थे। ‘पर तू तो मराठी अच्छे से लिख लेता है।’ पिता बोले। ‘मगर मेरे साथ के सारे ब्राह्मण छात्र अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं। और मुझे अंग्रेजी इसलिए नहीं सीखनी कि नौकरी करनी है बल्कि इसलिए क्योंकि यही भविष्य की भाषा है।’ पुत्र के तर्कों के सामने गोविंदराव निरुत्तर हो गए और आखिरकार ज्योतिबा को अंग्रेजी स्कूल में दाखिला मिल गया। बड़े होकर यही ज्योतिबा फुले आने वाली पीढ़ियों के प्रेरणा स्रोत बने।

संकलन : स्नेहा चौहान