अक्षय तृतीया पर घर की इस दिशा में लगाएं शीशा, वास्तु शास्त्र के इन 5 उपायों को आजमा लेंगे तो पैसों के साथ बढ़ता जाएगा गोल्ड

अक्षय तृतीया को धन और सोने-चांदी से जोड़कर देखा जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार के दिन है। पौराणिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने से आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अगर अक्षय तृतीया पर वास्तु से जुड़े उपाय करते हैं, सोना बढ़ता जाता है और आपको धन, सोने-चांदी जैसी कई और भी कीमती वस्तुएं प्राप्त होती हैं।

​सोने के गहने इन दिशाओं में रखें​

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सोने के गहनों को दक्षिण-पश्चिम हिस्से में रखना चाहिए, इससे आपके जीवन में गहनों की वृद्धि होती है। वहीं, आपको आर्थिक हानि से बचने के लिए आपको सोने को घर की उत्तर-पश्चिम कोने में रखने से बचें।

​तिजोरी और अलमारी का दरवाजा इस दिशा में रखें​

आप अगर अपने जीवन में गोल्ड को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अलमारी और तिजोरी को इस दिशा में रखना चाहिए कि जब भी आप उस अलमारी या तिजोरी को खोलें, तो इसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले, इससे जीवन में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

​पैसों की अलमारी पर स्वास्तिक बनाएं​

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जिस भी अलमारी में पैसे रखते हैं, उस अलमारी के ऊपर हमेशा हल्दी या रोली से स्वास्तिक बनाकर रखें। इससे माता लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा आप पर बनी रहती है।

​उत्तर दिशा में लगाएं शीशा​

वास्तु शास्त्र में शीशे को सकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन शीशे में दरार नहीं होनी चाहिए, वरना आपका सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है। अक्षय तृतीया के दिन आपको घर की उत्तर दिशा में शीशा जरूर लगाना चाहिए।

​अपने पर्स में रखें चांदी का सिक्का​

आप अगर चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी भी धन की कमी न हो, तो इसके लिए आपको अक्षय तृतीया के दिन आपको पर्स में एक चांदी का सिक्का जरूर रखना चाहिए। इससे आपका पर्स कभी भी खाली नहीं होगा और आप पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।