अच्छी कमाई के बाद भी मन रहता है परेशान, तो आजमाकर देखें इन उपायों को

सोने से पहले करें यह उपाय

अगर आपके भी घर में पैसा होने के बावजूद भी खुशी का माहौल नहीं रहता तो रात में सोने से पहले पीतल के बर्तन में कपूर को घी में डुबोकर जलाएं। ऐसा करने से घर का क्‍लेश दूर हो जाता है और फिर से शांति बनती है।

बेडरूम के साथ अटैच बाथरूम के इतने नुकसान, आप जानते हैं?

वैवाहिक जीवन में शांति के लिए

वैवाहिक जीवन में शांति के लिए

रात को सोने से पहले बिना कुछ खाए तकिए के नीचे कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा रख दें। सुबह बिना कुछ खाए उसको उठाकर जला दें। इसके बाद जले हुए कपूर की राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा और आपके रिश्‍ते में किसी भी प्रकार की कलह नहीं होगी।

मंगलवार को करें ये उपाय

मंगलवार को करें ये उपाय

मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित होता है। इस दिन हनुमानजी के सम्‍मुख दीपक जलाएं और अष्‍टगंध जलाकर उसकी सुगंध को पूरे घर में फैलाएं। ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी घर से दूर जाती है।

फ्लैट खरीदने का बना रहे हैं मन तो इन बातों को भी जरूर जांच लें

बेडरूम में करें यह काम

बेडरूम में करें यह काम

बेडरूम में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है। इस दिशा में दीवार में दरारें हों तो उसकी मरम्मत करवा दें। इस दिशा का कटा होना भी आर्थिक नुकसान का कारण होता है।

मकान का ढाल पश्चिम में नीचा हो तो

मकान का ढाल पश्चिम में नीचा हो तो

यदि आपके घर में मकान का ढलान घर के उत्‍तर-पश्चिम में नीचा हो तो घर में बरकत नहीं होती। ढलान उत्‍तर-पूर्व में नीचा होना चाहिए और साथ ही ए‍क बात का ध्‍यान रखें कि इस दिशा में पानी का स्रोत होना भी अच्‍छा माना जाता है।

वास्तु के ये 8 उपाय, गरीब को भी बना सकते हैं अमीर

फेंगशुई का उपाय

फेंगशुई का उपाय

चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर छोटी-छोटी घंटी लटकाने पर घर के अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है।