अमरनाथ यात्रा पहलगाम मार्ग से बहाल

जम्मू
अमरनाथ यात्रा सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम मार्ग से बहाल कर दी गई। घाटी में 9 जुलाई से शुरू हुई हिंसा के बाद से पहली बार पहलगाम मार्ग से यात्रा बहाल की गई है। गौरतलब है कि रविवार को 4,510 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी ने बताया, ‘पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा आज (सोमवार) दोबारा शुरू कर दी गई है। घाटी में कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर 9 जुलाई के बाद यात्रा सिर्फ उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग से ही जारी थी।’

उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 1,72,851 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रा के दौरान 12 तीर्थयात्रियों के मरने की भी सूचना है, जो स्वाभाविक बताई जा रही है। गौरतलब है कि 48 दिवसीय यह यात्रा 17 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा पर समाप्त होगी। इसी दिन रक्षा बंधन त्योहार भी है।