अमरनाथ: हेलिकॉप्टर टिकटों की बिक्री शुरू

अमरनाथ गुफा की 59 दिनों की यात्रा दो रास्तों के जरिए 2 जुलाई 2015 से शुरू होकर 29 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन खत्म होगी। लिहाजा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ‘इस साल के अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग 20 मार्च से शुरू हो चुकी है।

श्राइन बोर्ड ने नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ सेक्टर में हवाई सेवा मुहैया कराने के लिए पवन हंस लिमिटेड और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प्स लिमिटेड के साथ और पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर पर हवाई सेवाओं के लिए हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की हैं।’

हेलिकॉप्टर से यात्रा के लिए बैंक से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है। हेलीकॉप्टर टिकट खरीदने के दौरान ही उनसे सभी जरूरी जानकारियां मांग ली जाएगी। उनकी टिकट को ही यात्रा पर्ची के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। यात्रा की इजाजत तभी दी जाएगी जब जाने वाले के पास हेल्थ सर्टिफिकेट हो। हेल्थ सर्टिफिकेट पहले से विभिन्न राज्य सरकार द्वारा नामांकित किए गए डॉक्टरों से ही बनवाए जा सकते हैं।

इन डॉक्टरों की लिस्ट अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट goo.gl/dDHDlb पर मिल सकती है। डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही हेलीकॉप्टर पर बैठने की इजाजत होगी। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेना जरूरी है।