क्रिकेट में एक बहुत अच्छा बल्लेबाज़ हुआ है। उसने दो सौ रन बनाए, तीन सौ, चार सौ भी बना गया। लोगों ने पूछा, “कैसे इतनी लम्बी पारियाँ खेल जाते हो?” तो उसने कहा कि हर पचास रन बनाने के बाद मैं अपने आप को यह बोलता हूं कि मैं शून्य से खेल रहा हूं । मैं शून्य पर ही खड़ा हूं । मैं भूल जाता हूं कि मैं कितनी दूर आ गया। मैं अपनी सफलता भुला देता हूं । मैं खेल रहा होऊंगा सौ पर, पर भूल जाता हूं कि पहले ही दोहरा शतक बना दिया है। मैं शून्य पर खड़ा हो जाता हूं ।
क्योंकि हम सफलता को याद रखने की पूरी-पूरी कोशिश करते हैं, इस ही कारण असफलता भी याद आती है। और हम सफलता को क्यों याद रखना चाहते हैं? ताकि हम दावा कर सकें कि हमने जीवन में कुछ कमाया है। ताकि हम दावा कर सकें कि हमारा जीवन खाली ही नहीं है, इसमें कुछ उपलब्धियां हैं। तभी तो सफलताएं याद रखनी हैं। “मैं जब चार साल का था तब मैंने यह किया, दस का था तो यह किया, बारह का था तो यह किया, पंद्रह का था तो यह किया”— पूरा पता होना चाहिए! और उस ही से हमारा मन पूरी ताकत पाता है।
जो असफलताओं के पार जाना चाहता हो, उनसे मुक्ति चाहता हो, उसे सफलताएं भी भूलनी पड़ेंगी। अब मैं तुम से यह कह रहा हूं कि यह बहुत बड़ी कमज़ोरी है क्योंकि तुम पहले ही ताकतवर हो। अतीत से ताकत वह जुटाना चाहे जो कमज़ोर हो। तुम कमज़ोर हो ही नहीं। ताकत तुम में पहले ही है। पर तुम सब में एक गहरी कुंठा है कि हम कमज़ोर हैं, हम में कोई कमी है। हम में से एक-एक व्यक्ति यही भाव लेकर बैठा है कि मुझमें कोई खोट है। मैं किसी-न-किसी रूप में अधूरा हूं । कोई कमी है मुझमें। कोई कमी है मुझमें और इसी कारण जब कोई सवाल उठता है तो मैं उसको बताना चाहता हूं कि देखो मैंने यह किया है, वह किया है। अतीत से कुछ भी वो उधार मांगे जिसके वर्तमान में कोई कमी हो।
तुम्हारे वर्तमान में कमी क्या है? तुम पूरे हो, बढ़िया हो, अभी ठीक-ठाक हो। तुम्हें न अतीत की ज़रुरत है न ही भविष्य की। अपनी ताकत को, अपने सामर्थ्य को भूले बैठे हो, इस कारण तुम्हें लगता रहता है कि मैं कमज़ोर हूं , अधूरा हूं , छोटा हूं । छोटा होने का, सीमित होने का भाव हम में बहुत गहरा है; इसी कारण हमें लगातार अतीत की ओर देखते रहना पड़ता है। मैं फिर कह रहा हूं कि तुम में जो कुछ है बहुत अच्छा है, बहुत कीमती है। हीरे ही हो तुम। बस बहुत सारी गंदगी तुमने इक्कठा कर ली है। उस गन्दगी के कारण तुम अपने असली स्वभाव को भूल गए हो। न सफलता की तलाश और न असफलता का दुःख: दोनों में से किसी ओर भी जाने की ज़रुरत नहीं है। जैसे भी हो मौज में काम करो। बस मन स्वस्थ रहे, मन न डरा रहे न चिंतित रहे और न तनाव में रहे, उसके बाद सफलता और असफलता दोनों बिल्कुल बेमानी हो जाते हैं। दोनों से तुम्हें कोई विशेष प्रयोजन नहीं रहता। अपने मन में, अपने ऊपर एक गहरा विश्वास रखो। क्या विश्वास? मैं कीमती हूं। मैं समझ सकता हूं।
मुझमें खोट नहीं है। मुझे लाख असफलताएं मिलें तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। समाज मुझे इज्ज़त ना दे, नौकरी ना दे, तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ जाएगा। मैं पूरा हूं । उपलब्धियों से मेरा जीवन शून्य भी चला जाए, तो भी मेरा बाल भी बाका नहीं हुआ, क्योंकि मैं अभी ही सब कुछ पा चुका हूं । मुझे और कुछ पाना नहीं है। मुझे बस मौज में रहना है। कोई मुझे आ कर लाख ताने दे, लाख व्यंग्य मारे, लाख समझाए कि देखो तुम कुछ ठीक-ठाक नहीं हो, देखो अगर जिंदगी बनानी है तो यह सब कर लो, मैं ऐसे तो कोई काम नहीं करूंगा क्योंकि जिंदगी बनी ही हुई है। हां काम करेंगे, खूब करेंगे, पर अपनी मस्ती में करेंगे। मौज में करेंगे। पढ़ेंगे तो मौज में पढ़ेंगे, जीवन में आगे बढ़ेंगे तो मौज में बढ़ेंगे।
आचार्य प्रशांत