आखिर शिक्षक के कहने पर भी मोहनदास ने क्‍यों सही नहीं की स्‍पेलिंग

राजकोट के हाई स्कूल में शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर स्कूल का मुआयना करने के लिए आने वाले थे। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को जवाब देने के बारे में समझा दिया था। कुछ ही देर में तत्कालीन शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर जाइल्स स्कूल का मुआयना करने के लिए आ पहुंचे। नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों को उन्होंने अंग्रेजी में श्रुतलेख बोला। उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी में 5 शब्द लिखवाए। उनमें एक शब्द ‘केटल’ भी था।

कक्षा का एक विद्यार्थी मोहनदास इस शब्द की सही स्पेलिंग नहीं लिख पाया। स्कूल के शिक्षक घूम-घूमकर सभी बच्चों की कॉपी को देख रहे थे कि किसी ने गलती तो नहीं की है। सहसा उनकी नजर मोहनदास की कॉपी पर पड़ी तो उन्होंने ‘केटल’ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी हुई मिली। उन्होंने इशारे से मोहनदास को अन्य विद्यार्थियों की नकल कर स्पेलिंग ठीक करने के लिए कहा, किंतु मोहनदास ने ऐसा नहीं किया। मोहनदास को छोड़कर अन्य सभी विद्यार्थियों की सभी स्पेलिंग सही पाई गईं। अकेले मोहनदास ही ऐसे थे, जिन्हें इस परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल नहीं हुए थे।

इंस्पेक्टर के जाने के बाद शिक्षक ने उससे गुस्से से बोला, ‘तू तो बड़ा बुद्धू है, मोहनदास। मेरे इशारा करने पर भी तूने अपने साथ वाले विद्यार्थी की कॉपी से नकल करके स्पेलिंग ठीक नहीं की। लगता है, तुममें अक्ल ही नहीं है।’ शिक्षक की बात सुनकर मोहनदास ने दृढ़ता से बोला, ‘सर, ऐसा करना धोखा देने और चोरी करने जैसा है। मैं नकल करके सही उत्तर लिखता तो वह भी तो गलत ही होता।’ शिक्षक बालक मोहनदास की बात सुनकर हैरान रह गए। उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने मोहनदास को गले से लगाते हुए कहा, ‘मोहनदास, तुम आगे चलकर बहुत कामयाब बनोगे।’ वाकई मोहनदास के शिक्षक की बात सही साबित हुई। वही बालक आगे चलकर महात्मा गांधी के रूप में पहचाना गया।

संकलन : राधा नाचीज