यहां साढ़े तीन काल हैं विराजमान
उज्जैन ही एक मात्र ऐसी पवित्र भूमि हैं जहां पर साढ़े तीन काल एक साथ विराजमान हैं। इनमें महाकाल, कालभैरव, गढ़कालिका और अर्धकाल भैरव हैं। जिनकी स्थापना उज्जैन में हैं। इनकी पूजा का विशेष विधान है। साथ ही विधि और नियम का खास ख्याल रखा जाता है। यही नहीं यहां पर सात सागर हैं और 84 महादेव भी यहीं हैं। जो कि इस जगह की महत्ता को और भी बढ़ा देते हैं।
यहां तीन गणेश है विराजमान
उज्जैन को ग्रंथों में स्वर्ग बताने की एक प्रमुख वजह यहां पर श्री गणेश के तीनों रूपों का भी होना है। उज्जैन में गणपति जी के चिंतामन, मंधामन और इच्छामन तीनों ही रूप विद्यमान है। यह अपने आप ही अत्यंत विशेष है। कहा जाता है कि पूरे भारत में ऐसी दूसरी जगह नहीं है जहां पर शिव जी के पुत्र गणेश जी के तीनों रूप स्थापित हों।
रामटेक किले पर दिखता है श्रीराम का अक्स, कालीदास से भी है संबंध
उज्जैन में स्वत: स्थापित हुए हैं श्रीराम
उज्जैन में विष्णु सागर के पास प्राचीन श्री राम जनार्दन मंदिर है। दोनों ही मंदिरों में श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चलित स्वरूप में हैं। मूर्तियों में श्रीराम और लक्ष्मण वनवासी रूप में नजर आते हैं। इन मूर्तियों के बारे में कहा जाता है कि जब श्रीराम लला अवंतिकापुरी पहुंचे तो यह मूर्तियां स्वत: ही स्थापित हो गईं।
जुड़वा है इस मंदिर की प्रतिमाएं, भगवान परशुराम और कुश ने की थी स्थापना, जानें इतिहास
मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान भी
उज्जैन में ही मंगल ग्रह की उत्पत्ति हुई थी इसलिए इस जगह की महत्ता और भी बढ़ जाती है। इस बारे में कथा मिलती है कि एक बार महाशक्तिशाली दानव ने इंद्र को ललकारा तो इंद्र ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन फिर अंधकासुर के डर से वह भोलेनाथ की शरण में पहुंचे और उनसे अभय का वरदान मांगा। शिव ने उन्हें न सिर्फ वरदान दिया बल्कि उनकी ओर से अंधकासुर से युद्ध भी किया। उसी दौरान शिव जी के माथे से एक बूंद पृथ्वी पर गिरी जिससे लाल अंग वाले भूमि पुत्र मंगल का जन्म हुआ। यह भूमि उज्जैन की ही भूमि थी। इस स्थान पर ब्रह्मा जी ने मंगलेश्वर नामक शिवलिंग की भी स्थापना की। इस मंदिर को मंगलनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।
कन्हैया की शिक्षा स्थली भी है यहीं
उज्जैन को जिन तमाम वजहों से स्वर्ग कहा जाता है उनमें से एक इसका कन्हैया की शिक्षा स्थली का भी होना है। कथा मिलती है कि यह वही जगह है जहां महर्षि संदीपनि का आश्रम था जिनसे श्री कृष्ण ने वेद-पुराण और शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया था। बता दें कि यही वह जगह थी जहां कन्हैया अपने मित्र सुदामा से मिली थी। कहा जाता है कि श्री कृष्ण ने 18 दिनों में 18 पुराण, 4 दिनों में 4 वेद, 6 दिनों में 6 शास्त्र, 16 दिनों में 16 कलाएं और केवल 20 दिनों में गीता का ज्ञान प्राप्त किया था।
महाकवि कालीदास का भी है संबंध
संस्कृत भाषा के महान कवि कालिदास का भी संबंध उज्जैन से माना गया है। कथा मिलती है कि कालीदास सम्राट विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्नों में बेहद खास थे। उन्होंने उज्जैन में अपने जीवन का काफी वक्त बिताया। उनका इस जगह से इस कदर लगाव था कि अपनी रचनाओं में भी कालीदास जी ने उज्जैन का कई जगहों पर जिक्र किया है।
इस झील से स्वर्ग का रास्ता, जानें क्या है रहस्य
विष्णु के रक्त से उत्पन्न हुई शिप्रा नदी
उज्जैन में ही भगवान श्री हरि के रक्त से उत्पन्न हुई शिप्रा नदी भी स्थित है। कथा मिलती है कि एक बार भगवान शिव ने ब्रह्म कपाल लेकर श्री हरि से भिक्षा मांगने पहुंचे। तो विष्णु ने जी उन्हें उंगली दिखाते हुए भिक्षा दी। इससे शिव जी अत्यमंत नाराज हुए और उन्होंने विष्णु जी की उस उंगली पर प्रहार कर दिया। उससे रक्त की धारा बहने लगी। यही धारा धरती पर आई और शिप्रा नदी में परिवर्तित हो गई। इसके अलावा यह भी जिक्र मिलता है कि इसी नदी के किनारे श्रीराम ने अपने पिता महाराज दशरथ का श्राद्धकर्म किया था।
माता के इस मंदिर में प्रसाद के लिए लाइन लगाते हैं भालू