इरविंग बर्लिन से म‍िली ऐसी प्रेरणा क‍ि गर्शव‍िन बन गए पॉप म्‍यूजिक का चमकता स‍ितारा

इरविंग बर्लिन अमेरिका के प्रसिद्ध गीतकार और संगीतकार थे। वे जो भी लिखते, तुरंत लोगों की जुबान पर चढ़ जाता था। उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फैली हुई थी। उन्हीं दिनों जॉर्ज गर्शविन एक संघर्षशील युवा गीतकार हुए। वे इरविंग के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें अपना रोल मॉडल मानते थे। जॉर्ज गर्शविन की उनसे मिलने की दिली तमन्ना थी। संयोगवश एक दिन कार्यक्रम में उन्होंने इरविंग को देखा। इरविंग गर्शविन से बात करके बेहद प्रभावित हुए। वे गर्शविन से बोले, ‘तुममें बेजोड़ प्रतिभा है। तुम्हें इसी समय अपना संगीत सचिव बनाने का प्रस्ताव रखता हूं।’ उन्होंने गर्शविन को तनख्वाह भी बताई।

अपने जीवन के महान व्यक्तित्व के प्रस्ताव से जॉर्ज गर्शविन अवाक रह गए। वह तनख्वाह गीत लिखकर मिलने वाली कमाई से तीन गुना से भी अधिक थी। उन दिनों गर्शविन मात्र पैंतीस डॉलर प्रति हफ्ते पर न्यू यॉर्क के टिन पैन ऐली शहर में काम कर रहे थे। जॉर्ज गर्शविन इस सुनहरे अवसर को स्वीकार करने ही वाले थे, तभी इरविंग बोले, ‘जॉर्ज, मेरी सलाह है कि तुम यह प्रस्ताव स्वीकार मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो, तो तुम दूसरे दर्जे के बर्लिन बनकर रह जाओगे। अगर तुम अपने बुनियादी वजूद पर डटे रहोगे, तो किसी न किसी दिन तुम पहले दर्जे के गर्शविन जरूर बन जाओगे।’

यह सुनकर गर्शविन भौंचक्के रह गए। बहरहाल उन्होंने इरविंग की बात मानकर इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और दिन-रात अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने में जुट गए। एक दिन ऐसा आया जब गर्शविन ने अपनी ऐसी पहचान बना ली कि वे इरविंग से भी अधिक प्रसिद्ध हो गए। उन्होंने अमेरिकी पॉप म्यूजिक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। प्रसिद्धि के शिखर पर उन्होंने इरविंग को नमन करते हुए कहा, ‘काश, इरविंग बर्लिन जैसे व्यक्तित्व इस पृथ्वी पर दो चार और हो जाएं, तो अनेक प्रतिभाओं को नए आयाम मिल जाएं।

संकलन : रेनू सैनी