तो सीता क्यों सहती रहीं अत्याचार
क्या रामायण देखते या पढ़ते समय आपके मन में यह ख्याल आया है कभी कि देवी सीता तो स्वयं ही जगत जननी का अवतार थीं। रावण का अंत तो वह ही कर सकती थीं। फिर उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया और क्या वजह थी कि जब भी रावण उनसे संवाद करने आता था तो वह उसकी ओर नहीं देखती थीं? इसके पीछे का कारण सीताजी का वचनबद्ध होना था। यही वजह थी कि वह चुपचाप अशोक वाटिका में सारे दु:ख सहन करती रहीं। तो आइए जानते हैं कि देवी सीता क्यों नहीं देखती थीं रावण की ओर, और क्या था वह वचन, जिसके कारण वह सहती रहीं सारे अत्याचार?
तो इसलिए नहीं देखती थीं देवी सीता
रावण जब सीता जी का हरण करके ले गया तब से जानकी जी ने कभी भी उसकी ओर नहीं देखा। रावण जब भी अशोक वाटिका में जाता तो माता सीता श्रीराम के चिंतन में ही लगी रहतीं। वह कभी भी रावण की ओर नहीं देखती थीं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एक बार जब रावण हमेशा की तरह देवी सीता को धमकाने के लिए पहुंचा तो उन्होंने एक तिनके का ओट किया। तब रावण ने अत्यंत क्रोध में सीता को कहा कि तुम इस तिनके को क्या देख रही हो। मैं तुमसे सीधा संवाद करता हूं लेकिन तुम हमेशा एक तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूरकर देखने लगती हो। तब सीता माता के आंखों से आंसू बहने लगते हैं।
जानिए क्यों दशानन रावण ने भी पकड़ लिए थे अंगद के पैर और सहम गया था पूरा दरबार
जब रावण पहुंचा श्रीराम के भेष में
रामायण के अनुसार जब रावण किसी भी तरह से देवी सीता को धमकाने में सफल नहीं हुआ तो वह श्रीराम के रूप में देवी सीता के सामने पहुंचा। लेकिन तब भी माता ने उसकी ओर नहीं देखा। थकहार कर जब रावण अपने महल पहुंचा तो मंदोदरी ने उनसे पूछा कि क्या हुआ आप तो सीता के सामने श्रीराम का रूप रखकर गए थे। तब रावण ने कहा कि जब वह उस रूप में पहुंचे तो सीता उन्हें नजर ही नहीं आईं।
तो इस वचन में बंधीं थीं सीता
कथा मिलती है कि जब सीता जी ससुराल पहुंची तो उन्होंने पहली रसोई में खीर बनाई। इसके बाद सभी को खीर परोसनी शुरू की। तभी महाराज दशरथ को परोसी गई खीर में एक तिनका गिर गया। देवी सीता ने सोचा कि आखिर खीर से वह कैसे निकालें। तब उन्होंने तिनके की ओर घूर कर देखा तो वह जलकर राख हो गया और एक बिंदू के समान हो गया।
Vishu Kani 2020: केरल वासियों को हैप्पी न्यू ईयर, जानिए कैसे रावण से जुड़ा है विषु पर्व का इतिहास?
राजा दशरथ समझ गए थे सारा रहस्य
खीर में तिनके का हाल किसी ने नहीं देखा लेकिन राजा दशरथ ने सबकुछ देख लिया था। उसी पल वह देवी सीता के प्रताप से वाकिफ हो गए थे। जब सभी अपने-अपने कक्ष में चले गए तब उन्होंने देवी सीता को बुलाया। दशरथजी ने कहा कि उन्होंने सीता का प्रभाव जान लिया है। वह जान चुके हैं कि वह जगत जननी का अवतार हैं। लेकिन फिर भी आप मेरी एक बात का ध्यान रखिएगा कि जिस तरह से आपने तिनके को देखा था। उस तरह कभी भी किसी शत्रु की ओर घूरकर मत देखिएगा।
Baisakhi 2020: बैसाखी 13 अप्रैल को जानें, कैसे और कब शुरू हुआ पर्व, पांडवों से भी है संबंध
इसलिए नहीं देखती थी वैदेही
राजा दशरथ की उस बात के चलते ही वैदेही ने कभी भी रावण की ओर नहीं देखा। अन्यथा जिस क्षण वह रावण की तरफ देख लेतीं वह उसी पल भस्म हो जाता। इसलिए जब भी रावण आता था तो देवी सीता महराज दशरथ की बात याद करके तिनके का ओट ले लेती थीं। इसके अलावा सीता जी को भगवान श्रीराम को रावण के वध का भी श्रेय दिलाना था। यह भी एक वजह थी वैदेही के शांत रहने की।
काली ने यहीं भगवान शिव के ऊपर रखा था पैर, बैसाखी के दिन स्नान से मिलता है पांच नदियों के स्नान का पुण्य