इसलिए दफ्तर में नाश्ते का बिल अपनी जेब से पैसे भरते थे यूपी के यह मुख्यमंत्री

संकलन: दीनदयाल मुरारका
घटना उस समय की है, जब पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उनकी गिनती देश के सबसे ईमानदार राजनेताओं में होती थी। वह कोई विशेष सुविधा नहीं लेते थे और न ही कभी सरकारी पैसे से अपना कोई निजी काम करते थे। एक बार पंत जी ने सरकारी बैठक की। उसमें चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था। जब उसका बिल पास होने के लिए उनके पास आया तो हिसाब में छह आने और बारह आने लिखे हुए थे। पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने बिल पास करने से इनकार कर दिया।

जब उनसे इस बिल को पास न करने का कारण पूछा गया तो वह बोले सरकारी बैठकों में सरकारी खर्चे से केवल चाय मंगवाने का नियम है। ऐसे में नाश्ते का बिल बनवाने वाले व्यक्ति को स्वयं चुकाना चाहिए। हां, चाय का बिल अवश्य पास हो सकता है। अधिकारियों ने उनसे कहा कि कभी-कभी चाय के साथ नाश्ता मंगवाने में कोई हर्ज नहीं होगा। ऐसे में इस बिल को पास करने से कोई गुनाह नहीं होगा।

उस दिन पंत जी की बैठक में चाय के साथ नाश्ता भी मंगवाया गया। जब बिल चुकाने की नौबत आई तो कुछ सोचकर पंत जी ने अपनी जेब से रुपये निकाले और अधिकारियों से कहा ‘चाय का बिल पास हो सकता है, लेकिन नाश्ते का नहीं। बैठक में नाश्ते भी मंगाए गए हैं, नाश्ते का बिल मैं अदा करूंगा। नाश्ते पर हुए खर्च को मैं सरकारी खजाने से चुकाने की इजाजत कतई नहीं दे सकता। सरकारी खजाने पर हमेशा ही जनता और देश का हक है। हम मंत्रियों का नहीं। हम जनता की संपत्ति को अपने ऊपर कैसे खर्च कर सकते हैं।’ इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकारी नियमों की अवहेलना नहीं की जाएगी। यह सुनकर पंत जी संतुष्ट हुए और अपने काम में लग गए।