इस झील से स्वर्ग का रास्ता, जानें क्या है रहस्य

स्‍वर्ग जाने का है रास्‍ता ‘सतोपंथ झील’

सतोपंथ यानी कि सत्‍य का रास्‍ता। मान्‍यता है कि महाभारत काल में पांडव इसी रास्‍ते से स्‍वर्ग की ओर गए थे। यही वजह है कि इस झील का नाम सतोपंथ पड़ गया। इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि जब पांडव स्‍वर्ग की ओर जा रहे थे और एक-एक करके उनकी मृत्‍यु हो रही थी तो इसी स्‍थान पर भीम की मृत्‍यु हुई थी। इसलिए भी इस जगह का महत्‍व माना गया है।

जुड़वा है इस मंदिर की प्रतिमाएं, भगवान परशुराम और कुश ने की थी स्‍थापना, जानें इतिहास

पांडवों के स्‍नान-ध्‍यान का भी मिलता है जिक्र

पांडवों के स्‍नान-ध्‍यान का भी मिलता है जिक्र

पौराणिक कथाओं के अनुसार पांडवों ने स्‍वर्ग जाने के रास्‍ते में इसी पड़ाव पर स्‍नान-ध्‍यान किया था। इसके बाद ही उन्‍होंने आगे का सफर तय किया था। इसलिए भी इसे अत्‍यंत पवित्र झील माना जाता है। इसके अलावा एक यह भी कथा मिलती है कि इसी स्‍थान पर धर्मराज युधिष्ठिर के लिए स्‍वर्ग तक जाने के लिए आकाशीय वाहन आया था।

जानें, क्‍यों शिव ने यम को बनाया अपना वाहन, नंदी से जुड़ा है यह राज?

रहस्‍यमयी है झील का आकार

रहस्‍यमयी है झील का आकार

अभी तक आपने गोल या फिर लंबाई के आकार वाली झील देखी होगी। लेकिन सतोपंथ झील का आकार तिकोना है। मान्‍यता है कि यहां पर एकादशी के पावन अवसर पर त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश ने अलग-अलग कोनों पर खड़े होकर डुबकी लगाई थी। इसलिए इसका आकार त्रिभुजाकार यानी कि तिकोना है। झील के आकार की ही तरह इसके अस्तित्‍व को लेकर भी कई मान्‍यताएं हैं। इनमें से एक यह है कि सतोपंथ में जब तक स्‍वच्‍छता रहेगी त‍ब तक ही इसका पुण्‍य प्रभाव रहेगा। यही वजह है कि झील के रखरखाव का खास ख्‍याल रखा जाता है।

अद्भुत : मां संकटा देवी का मंदिर, अनंगबोध महराज आज भी नदी की जलधारा से चलकर आते हैं दर्शन करने

सतोपंथ झील के आगे ही है स्‍वर्ग जाने का रास्‍ता

सतोपंथ झील के आगे ही है स्‍वर्ग जाने का रास्‍ता

सतोपंथ झील से कुछ दूर आगे चलने पर स्‍वर्गारोहिणी ग्‍लेशियर नजर आता है। जिसे स्‍वर्ग जाने का रास्‍ता भी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस ग्‍लेशियर पर ही सात सीढ़‍ियां हैं जो कि स्‍वर्ग जाने का रास्‍ता हैं। हालांकि इस ग्‍लेशियर पर अमूमन तीन सीढ़‍यिां ही नजर आती हैं। बाकी बर्फ और कोहरे की चादर से ढकी रहती हैं।

माता के इस मंदिर में प्रसाद के लिए लाइन लगाते हैं भालू