इस तरह एडिसन को मिली थी कृत्रिम प्रकाश बनाने में सफलता, बनी बड़ी खोज

उन दिनों एडिसन कृत्रिम प्रकाश की खोज में जी-जान से जुटे हुए थे। पर सफलता नहीं मिल पा रही थी। एक दिन गंभीरता से सोचते हुए वह कुछ उदास बैठे थे, तभी किसी सीनियर ने ताना मारा कि आप कुछ नही कर पाएंगे। यह सुनकर उनकी अंतर्चेतना जाग उठी और उन्हें लगा, कोई ललकार रहा है। उन्होंने ठान लिया कृत्रिम प्रकाश की जब तक खोज नहीं करूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने दो साल का टार्गेट तय किया और घोषणा कर दी।

एडिसन ने अपने खास 50 साथियों की टीम बनाई। प्रत्येक सदस्य के लिए चार घंटे सोने का समय तय कर दिया। यदि किसी सदस्य को चार घंटे कम लगते तो उसे दो घंटे एक्सट्रा दिए जाते। एडिसन की तो जैसे नींद ही उड़ गई थी। उन्हें किसी ने सोते हुए देखा ही नहीं। वह प्रयोगशाला में ही अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे थोड़ी झपकी ले लेते। झपकी टूटते ही फिर काम में जुट जाते। कई बार टीम के सदस्य आराम करने की सलाह देते तो यह कहकर टाल जाते कि मैं कोई शारीरिक श्रम नहीं कर रहा हूं। मैं मानसिक श्रम कर रहा हूं। मानसिक आराम की जरूरत होती है तो वह मैं कर लेता हूं।

मानसिक आराम कैसे करते हैं? टीम के सदस्यों के पूछने पर एडिसन ने समझाया, जब एक सूत्र से मेरा दिमाग थक जाता है तो मैं दूसरे पर काम शुरू कर देता हूं। इस तरह मैं तरो-ताजा हो जाता हूं और मेरे दिमाग को आराम मिल जाता है। मुझे फिर से काम में आनंद आने लगता है। इसी सूत्र का नतीजा निकला कि दो साल से भी कम समय में एडिसन को कृत्रिम प्रकाश बनाने में सफलता मिल गई। 4 सितंबर 1882 को न्यू यॉर्क हेराल्ड में यह खबर छपी तो दुनिया हैरान रह गई। बेजोड़ था एडिसन के काम करने का तरीका।– संकलन : रमेश जैन