इस यात्रा पर गांधीजी ने नहीं पहनी थीं चप्पल, कर दिया था त्याग

संकलन: राधा नाचीज
गांधीजी को सबकी समस्या अपनी समस्या लगती थी। किसी को दुखी देखकर वह दुखी हो जाते थे और उसकी समस्या को दूर करने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाते थे। एक बार की बात है। गांधीजी नोआखाली से चंडीपुर गांव की ओर जा रहे थे। वहां जाने से पहले उन्होंने अपने मस्तक पर तिलक लगवाया और लोगों ने भजन गाया। जब वे यात्रा के लिए रवाना होने लगे तो उन्होंने अपने पैरों में चप्पलें धारण नहीं की। उन्हें नंगे पैर चलने के लिए तैयार देख अनेक लोगों ने पूछा, ‘बापू, आप नंगे पैर ही चलेंगे। चप्पल धारण नहीं करेंगे?’

उनकी बातें सुनकर गांधीजी भरे गले से बोले, ‘जब हम मंदिर, मस्जिद या चर्च में जाते हैं तो चप्पल उतार देते हैं। यानी पवित्र स्थलों पर हम चप्पल नहीं पहनते। मैं तो दरिद्र-नारायण के पास जा रहा हूं। उनके सगे-संबंधी लूट लिए गए हैं। उनकी माताओं, पत्नियों, बहनों और बच्चों का कत्ल हुआ है। उनके पास अपनी लाज ढकने के लिए वस्त्र भी नहीं है। मुझे ऐसे लोगों से मिलना है। मुझे ऐसी जमीन पर चलना है। मेरे लिए तो यह यात्रा बेहद पवित्र यात्रा है। इस यात्रा में मैं चप्पल कैसे पहनूं?’

गांधीजी जब ये बातें कह रहे थे, तो उनके एक-एक शब्द में असीम वेदना छिपी थी, जो साफ बयां कर रही थी कि भारतीयों के साथ होने वाले अन्यायों से उनके हृदय में गहरी पीड़ा है। यही वेदना उन्हें दिन-रात परेशान करती रहती है और उनके दुखों को दूर करने के लिए आगे बढ़ते रहने को प्रेरित करती रहती है। गांधीजी की दर्द भरी बातों को सुनकर अनेक लोग द्रवित हो गए। उन्होंने गांधीजी को फिर मनाने की कोशिश की कि खुद को तकलीफ न दें, पर गांधीजी नंगे पैर ही वहां से यात्रा के लिए चले। उनके पैरों में कांटे चुभ गए, बिवाइयां फट गईं, लेकिन उन्होंने चप्पल नहीं पहनी। वे चप्पलों का त्याग कर चुके थे।