इस सिंगर को कॉलेज में गाने को मिले 10 रुपए, फिर देखने वाला था नजारा

संकलन: सुलोचना वर्मा
छात्रों के अनुरोध पर एक बार गायक हेमंत कुमार हुगली के मोहसिन कॉलेज में एक समारोह में गाना गाने गए। उनके साथ उत्पला सेन, प्रतिमा बंद्योपाध्याय और अल्पना बंद्योपाध्याय जैसे अन्य शिल्पी भी थे। जब हेमंत कुमार गाकर चलने को हुए तो छात्रों ने उनको बड़े आदर के साथ एक लिफाफा सौंपा। हेमंत कुमार को ठीक उसी वक्त वह लिफाफा खोलना मुनासिब न लगा। अपने साथ गए शिल्पियों के साथ वे वापस लौटने लगे।

दिन में कामुक विचार आना इस बात का माना जाता संकेत

हेमंत कुमार की कार जब कॉलेज से कुछ दूर आगे निकल गई, सभी शिल्पियों के बीच मानदेय बांटने के लिए उन्होंने लिफाफा खोला। लिफाफे में केवल दो-तीन या दस रुपए के नोट थे। एक नोट में छात्रों ने लिखा था, ‘बहुत कोशिशों के बाद भी हम इससे अधिक राशि नहीं जुटा सके। कृपया हमें क्षमा करें।’ यह देख उत्पला सेन आगबबूला हो गईं। उन्होंने हेमंत कुमार से कहा ‘हेमंत दा, उनकी ये मजाल कि वे हमारे साथ धोखा करें! अभी गाड़ी घुमाकर कॉलेज चलते हैं और उनकी खबर लेते हैं।’ हेमंत दा चुप रहे। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान में दुकानदार को आलू की टिक्की तलते देखा।

मन बहुत अशांत रहता है तो दिन में करें ये काम, मिलेगी मानसिक शांति

उत्पला से बिना एक भी शब्द कहे उन्होंने प्रतिमा से कहा, ‘आलू की लजीज टिक्कियां तली जा रही हैं। चलो, इन रुपयों से जश्न मनाते हैं।’ हर कोई उन्हें देख हैरान था कि वे उस तुच्छ मानदेय पर जरा भी विचलित नहीं हुए थे, जबकि वे उन सभी की तुलना में बड़े शिल्पी थे। हेमंत कुमार ने इस बार उत्पला सेन से कहा, ‘अरे जाने दो। ये सब छात्रों ने ही तो किया न! बताओ, उन्हें इतना पैसा कहां से मिलेगा?’ उनकी इस बात पर सभी चुप हो गए। मुंबई जाने के बाद भी हेमंत दा आजीवन अपनी आय के एक हिस्से से जरूरतमंद छात्रों की मदद करते रहे।