एक पैसे का हिसाब हुआ गड़बड़ तो रात भर जगकर करता रहा जोड़-घटाव

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत एकनाथ के गुरु स्वामी जनार्दनजी ने एक दिन उनको आश्रम के हिसाब-किताब की जिम्मेदारी दे दी। गुरुजी के आदेश को गुरु सेवा समझ एकनाथ निष्ठापूर्वक आश्रम के नित्य-प्रतिदिन के काम में लगे रहते थे। उनकी कोशिश रहती थी कि आश्रम के सभी कार्य समयानुसार हो सकें और दान से मिला धन व्यर्थ में ना खर्च हो। एक दिन शाम के वक्त एकनाथ आश्रम के कार्य में खर्च हुए धन का हिसाब देख रहे थे। हिसाब में एक पाई का अंतर आ रहा था। बार-बार कोशिश के बाद भी मिलान सही नहीं हो पा रहा था, पता ही नहीं चल रहा था कि चूक कहां हो गई।

उस गलती को दूर करने के लिए एकनाथ लगातार जोड़ घटाव करते रहे और रात के तीन पहर बीत गए। उधर गुरुदेव की नींद अचानक खुली तो पाया कि एकनाथ अपने बिस्तर पर नहीं है, बल्कि वहीं दूसरे कमरे में दिये की रोशनी में है। गुरुजी उस कमरे के दरवाजे के पास पहुंचे, तब भी एकनाथ हिसाब मिलाने में व्यस्त थे। संयोग ऐसा कि इधर गुरु दरवाजे पर आकर खड़े हुए, उधर उन्हें उस एक पाई का हिसाब मिल गया। गुरु की उपस्थिति से बेखबर एकनाथ खुशी से ताली बजाते हुए नाचने लगे। नाचते-नाचते ही गुरुदेव पर नजर पड़ी तो तत्काल उन्हें प्रणाम किया। गुरु ने नाचने का कारण पूछा तो संत एकनाथ ने अपनी एक पाई की भूल मिलने पर खुश होने की बात बताई।

यह सुनकर गुरु स्वामी जनार्दन नाथ बोले, ‘एक पाई की भूल मिलने पर तुम इतने प्रसन्न हो रहे हो। इस संसार में मनुष्य न जाने कितनी गलतियां करता रहता है, अगर उसे यह बात समझ में आ जाए और वह उन सब गलतियों को ठीक कर ले तब उसे कितना आनंद मिलेगा, सोचो!’ गुरु के मुख से निकले इन शब्दों को सुनते ही एकनाथ को ज्ञान की कुंजी मिल गई। गुरु के इस एक वाक्य ने जीवन भर उनका पथ प्रदर्शन किया।

संकलन : सुरेंद्र अग्निहोत्री