ऐसे थे राज कपूर, जिसको देखते उसका दर्द बांट लेते

एक बार प्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजकपूर अपने एक मित्र के यहां अहमदाबाद गए हुए थे। गेस्ट हाउस में उनके ठहरने का प्रबंध था। एक बार आधी रात को मित्र के घर से कार उन्हें गेस्ट हाउस तक छोड़ने चली तो उन्होंने कार रास्ते में ही छोड़ दी और पैदल गेस्ट हाउस की ओर गुनगुनाते हुए चल दिए। वह कुछ कदम ही चले थे कि उन्हें एक रिक्शेवाला नजर आ गया, उसे रोककर बोले, चलो भाई। रिक्शेवाला बोला कहां जाना है? राजकपूर बोले कहीं भी ले चल और वह रिक्शे पर बैठ गए।

थोड़ी ही दूर चले थे कि रिक्शा रुकवाकर बोले तुम रिक्शे पर बैठो, मैं चलाऊंगा। रिक्शेवाला भी हैरान था कि ऐसी सवारी तो जिंदगी में पहली बार मिली है, जिसकी न मंजिल है, न बोझ। राजकपूर रिक्शा चलाने लगे, रिक्शा चालक रिक्शे में बैठ गया। चलते-चलते राजकपूर को सड़क किनारे एक महिला दिखाई दी, उन्होंने रिक्शा रोकी और उतरकर महिला से पूछा- ‘तू सोई क्यों नहीं?’ महिला बोली, ‘भूखी हूं, नींद नहीं आई।’ राज ने जेब में हाथ डाला और जितने रुपये मुट्ठी में आए निकालकर महिला को दे दिए। राज ने गौर से देखा कि महिला मां बनने वाली थी। राज ने फिर हाथ जेब में डाला, इस बार हाथ में रुपये नहीं विजिटिंग कार्ड था। वह महिला को देकर बोले, ‘आ जाना सब इंतजाम करवा दूंगा।’

कुछ दिन बाद महिला अपनी गरीबी की गठरी समेटे आरके स्टूडियो पहुंच गई। सूचना मिलने पर राज उससे मिले, राज की यह खूबी थी कि जहां जिसको जो कह दिया, कभी नहीं भूलते थे। महिला ने वहां जो जिंदगी देखी उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। राज ने महिला को अच्छे से नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर पूरा इंतजाम करवा दिया। जब महिला अपनी नवजात बेटी के साथ वहां से रवाना हुई तो उसके थैले में बहुत सी फ्रॉकें और खिलौने भी थे।

संकलन : रमेश जैन