बांस का पौधा
फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा रखना सौभाग्यशाली होता है। कहते हैं इससे किस्मत और धन दोनों आपकी ओर खिंचे चले आते हैं। यदि ऑफिस में आप इसे अपनी टेबल पर रखें तो आपका मानसिक तनाव भी कम होता है। इससे आपकी क्रिएटिविटी तो बढ़ती ही है और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है।
एरीका पाम ट्री:
यह पौधा दिखने में नारियल के पेड़ की तरह ही दिखता है। ऑफिस में इसे रखना शुभ माना जाता है। इसे ऑफिस में रखें तो आपके आसपास शुद्ध हवा का संचार तो होता ही है साथ ही सकारात्मक शक्ति का भी संचार होता है।
मोथ आर्किड
वास्तु में इस पौधे का ऑफिस में रखना अति उत्तम कहा गया है। आप जब भी ऑफिस में अपने काम से थकान महसूस करेंगे और इन फूलों पर आपकी नजर जाएगी तो इन्हें देख एक अलग सी शक्ति का एहसास होता है। इससे काम करने में आपको सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है और अपने लक्ष्य से भटकते नहीं हैं।
चाइनीज़ मनी प्लांट
इस पौधे को घर के साथ-साथ ऑफिस में रखना भी अति शुभ कहा गया है। कहते हैं हेल्थ और वेल्थ दोनों लाता है यह।
ड्रासाइना: कहा जाता है इसे ऑफिस में लगाना फायदेमंद होता है, क्योंकि फेंगशुई के हिसाब से इसमें लकड़ी और आग के तत्व मौजूद होते हैं, जो हर वक्त आपकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करते रहते हैं।