किन बातों से आती है घर में ‘अशुभता’

जीवन में सुख-समृद्धि, शांति के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, जानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है। धर्म शास्त्रों में मानव जीवन को सुखी, स्वस्थ बनाने के लिए असंख्य दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करने से मनुष्य उचित कर्म करता हुआ अपने भाग्य को संवार सकता है। जीवन में शुभता लाने के लिए यह जरूरी है कि आप उस सभी बातों से परहेज करें जो मनुष्य के पतन का कारण बनती हैं।

  1. जिस घर के सदस्य आपस में निरन्तर लड़ते-झगड़ते हो, वहां से लक्ष्मी, सुख-समृद्धि को लेकर कोसो दूर चली जाती है जिससे दुःख, दरिद्रता घर में वास करने लगते है।
  2. जिस घर में दक्षिण की ओर मुख करके भोजन बनता हो।
  3. जिस घर में किसी भी नल अथवा टंकी से पानी लीक करता हो।
  4. जिस घर के सदस्य पश्चिम या उत्तर दिशा में सिर करके सोते हों।
  5. जिस घर में मृत संबंधियों का चित्र पूजाघर में रखा हो।
  6. जिस घर में झाड़ू को ठोकर मारी जाती हो या पैरों के नीचे कुचला जाता हो।
  7. जिस घर के शयनकक्ष में ही पूजा-स्थल बना हो।
  8. जिस घर की टाइल्स या फर्श टूटी-फूटी अवस्था में हो।
  9. जिस घर में टूटा-फूटा सामान तथा बंद घड़ी रखी रहती हों।
  10. जिस घर में बाथरूम और टॉयलेट के दरवाजे सदा खुले रहते हों।
  11. जिस घर का ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोना) दोषपूर्ण हो।
  12. जिस घर के लोग शयनकक्ष में भोजन करते हों और बर्तन ऐसे ही छोड़कर सो जाते हों।
  13. जिस घर में प्रतिदिन भगवान का स्मरण न होता हो।
  14. जिस घर में प्रतिदिन प्रभु के समक्ष दीपक न जलता हो।
  15. जिस घर में हमेशा झूठ-कपट का माहौल हो।
  16. जिस घर में आत्मीयजनों के प्रति खराब व्यवहार किया जाता हो।
  17. जो घर निरन्तर अंधेरे में डूबा रहता हो तथा सूर्य की रोशनी भी न पहँुचती हो।
  18. जिस घर में गंदगी तथा मकड़ी के जाले लगे रहते हों।
  19. जिस घर के लोग दरवाजे को पैर से ठोकर मारकर खोलते हों।
  20. जिस घर की स्त्रियां भोजन पकाते समय ही खा लेती हों।
  21. जो घर वास्तु दोषों से भरा हुआ हो।
  22. जिस घर के स्वामी अपनी पत्नी का निरादर करते हों।
  23. जिस घर के लोग अपनी परेशानियों का रोना लेकर बैठे रहते हों।
  24. जिस घर में रसोई अथवा मंदिर के ऊपर शयनकक्ष बना हो।
  25. जिस घर के सामने कोई अवरोध हो या कूड़ा-करकट, गंदगी आदि एकत्रित हो।
  26. जिस घर का मुख्य द्वार छोटा तथा पीछे का दरवाजा बड़ा हो।
  27. जिस घर में सीढ़ियों के नीचे शौचालय अथवा पूजा-स्थल हो।
  28. जिस घर में कांटे तथा दूध वाले वृक्ष लगे हों।
  29. जिस घर में दीमक, मधुमक्खी का छत्ता, चमगादड़ का बसेरा या चीलों के बैठने का स्थान हो।
  30. जिस घर में बिल्ली अथवा हिंसक जानवर को पाला जाता हो।
  31. जिस घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट रहे।
  32. जिस घर में लाल चीटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों।
  33. जिस घर के मुख्य द्वार के सामने जूते-चप्पल उतारे जाते हों।
  34. जिस घर में रात्रि में कपड़े बाहर खुले आकाश के नीचे सुखाए जाते हों।
  35. जिस घर में कूड़ेदान हमेशा खुला रहता हो।
  36. जिस घर में नुकीली वस्तुएं खुले स्थान पर रखी रहती हों।
  37. जिस घर में पीपल का वृक्ष उगा हो।
  38. जिस घर में सूखे हुए फूल रखे रहते हों।
  39. जिस घर में अलमारियां सदा खुली रहती हो, वहां अशुभता का निवास होता है।

अगर आपके घर में भी ऊपर वर्णित किसी भी तत्व के कारण शुभता का अभाव हो, तो उस अशुभता लाने वाले कारण को दूर करने का प्रयास अवश्य करें।