लखनऊ।। आस्था का महापर्व कुंभ कमाई और रोजगार पैदा करने के मामले में भी कम नहीं है। ऐसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार कुंभ की वजह से कुछ सेक्टरों में 6 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। कुंभ की वजह से एयरपोर्ट्स, एयरलाइंस, होटल्स, टूअर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मेडिकल और ईको टूरिजम में रोजगार के बड़े मौके बन रहे हैं।
ऐसोचैम के सेक्रेटरी जनरल डी. एस. रावत के अनुसार, कुंभ मेला में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आएंगे। ऐसे में कुंभ मेला के दौरान इस क्षेत्र के छोटे, बजट और लग्जरी होटल्स को शत प्रतिशत ऑक्युपेंसी की उम्मीद है।
आप भी बन सकते हैं NBT कुंभ का हिस्सा! अपने अनुभव हमसे शेयर कीजिए। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश टूरिजम और रेलवे के साथ एयरपोर्ट्स और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 1500 करोड़ रुपए की आमदनी हो सकती है। हालांकि, दो महीने के इस कुंभ मेले में कुछ मिलाकर 12000-15000 करोड़ रुपए तक का बिजनेस हो सकता है।