कुंभ के लिए 1800 बसें

इलाहबाद।। 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने इलाहबाद की तरफ 1800 अधिक रोडवेज बसें चलाने का फैसला लिया है।

तस्वीरों में: महाकुंभ की तैयारियां

यह बसें राज्य में 131 जगहों से इलाहबाद के लिए चलेंगी। इन 1800 बसों के अलावा भी 500 बसों को आपातकाल की नजर से रिजर्व में रखा जाएगा। रोडवेज ने अपनी योजना के मुताबिक कुंभ मेले को तीन चरणों में बांटा है। इसमें प्रथम चरण 10 जनवरी से 5 फरवरी तक निर्धारित किया गया है।

इस अवधि में मंकर संक्रांति ‘14 जनवरी’ तथा पौष पूर्णिमा ‘27 जनवरी’ को दो मुख्य स्नान पर श्रद्धालुओं को इलाहाबाद पहुंचाने के लिए 18 सौ बसें चलाई जाएंगी।

रोडवेज प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में इलाहाबाद क्षेत्र से 295, लखनऊ से 100, कानपुर से 100, झांसी से 120, देवीपाटन से 110, चित्रकूटधाम से 200, फैजाबाद से 150, वाराणसी से 300, आजमगढ़ से 140 व गोरखपुर से 285 बसें चलाई जाएंगी।