कुछ दिन और टली चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को चारधाम की यात्रा को कुछ और दिनों के लिए रोक दिया गया। मौसम विभाग की भविष्यवाणी देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने की खातिर केंद्र सरकार ने दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर मुहैया कराए हैं। पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा शुक्रवार तक के लिए स्थगित की गई थी, जबकि चेतावनी के बावजूद गंगोत्री और यमुनोत्री में तीर्थयात्रियों की आवाजाही चल रही थी। आखिरकार सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार शाम को इसे भी स्थगित कर दिया गया। अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि चारों धाम यात्रा अब तभी शुरू होगी, जब मौसम पूरी तरह साफ होगा।

सुरक्षित हैं सभी श्रद्धालु
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को केदारघाटी में फंस गए 173 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले आया गया है। 13 कांवड़ियों को भी स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने लिनचोली से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। पिछले 24 घंटों में कई जगह, खासकर कुमाऊं क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में भी मध्यम बारिश हुई। प्रदेश की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना और उनकी सहायक नदियां जैसे मंदाकिनी, अलकनंदा और भागीरथी उफान पर हैं। इनके किनारे बसे लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है। रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार तक के लिए बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।