केदारनाथ में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार

बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन केदारनाथ की यात्रा स्थगित रही। हालांकि, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यात्रा स्थगित करने से इनकार किया और कहा कि मौसम सुधरने तक यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सिर्फ आधार शिविर में रुकने को कहा गया है। बर्फबारी थमते ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

इलाके के एसडीएम ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश अब भी हो रही है। इस कारण से श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग के आधार शिविर में रोक दिया गया है। इस समय वहां करीब 200-250 श्रद्धालु रुके हुए हैं। मौसम अनुकूल होने पर इन्हें मंदिर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। हालांकि, मंदिर से लगभग चार किलोमीटर पहले लिनचौली में रुके करीब 24 श्रद्धालुओं को सुबह भगवान शिव के दर्शन के लिए ले जाया गया था। ये लोग रविवार से रुके हुए थे। शनिवार रात से ही केदारनाथ इलाके में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इस कारण हफ्ते भर पहले शुरू हुई केदारनाथ यात्रा को रविवार को रोक दिया गया था। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए केदारनाथ के लिए परमिट रोक दिए हैं।

बद्रीनाथ व गंगोत्री और यमुनोत्री में भी रविवार से रुक-रुक कर बारिश जारी है। हालांकि, तीर्थयात्रियों में जोश बरकरार है और वहां यात्रा चल रही है। सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। बद्रीनाथ और पांडुकेश्वर के बीच रास्ता खराब होने के कारण चमोली जिला प्रशासन ने रविवार को थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी थी, लेकिन सोमवार सुबह लामबगड़ के पास मलबा हटने से यात्रा जारी है। मंगलवार को भी सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है। ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के आसार भी हैं।