केदारनाथ यात्रा पर दो दिन की रोक

गोपेश्वर

खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा पर दो दिन की अस्थायी रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग की सलाह के बाद फिर से शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले रुद्रप्रयाग के जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ और लिनचौनी से श्रद्धालुओं को गौरीकुंड पहुंचा दिया है। रुद्रप्रयाग के डिस्ट्रिक्ट इन्फ़र्मेशन ऑफिसर ने बताया कि केदारनाथ समेत पैदल मार्ग से सभी तीर्थयात्रियों को वापस गौरीकुंड-सोनप्रयाग लाया जा चुका है।

खास बात है कि केदारनाथ मार्ग में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पैदल रास्ता अब भी खतरनाक बना हुआ है। केदारनाथ में रविवार को पंडित जसराज का कार्यक्रम भी होना था, जो बारिश की वजह से स्थगित करना पड़ा। केदारनाथ में रविवार को डीजीसीए के अधिकारी दौरा भी करने वाले थे। केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग ने भी यात्रा के लिए किए गए इंतजामों को नाकाफी बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं को यात्रा कम से कम एक हफ्ते टालने की सलाह दी है।