केदारनाथ और बद्रीनाथ इलाके में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी से दोनों ही धामों की यात्रा को रोक दिया गया है। हालांकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा बारिश होने के बावजूद अभी भी जारी है।
केदारघाटी में 2 फुट बर्फ की परत
ताजा बर्फबारी से केदारघाटी पर बर्फ की चादर बिछ गई है। केदारनाथ यात्रा आने वाले शुक्रवार (16 मई) तक रोक दी गई है। केदारनाथ में मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया कि ताजी बर्फ की दो फुट मोटी परत जम चुकी है।
हेलिकॉप्टर सेवा अब 17 से
लिनचौली और केदारनाथ के बीच 12 मई से प्रस्तावित हेलिकॉप्टर सेवा अब 17 मई से शुरू होगी।
पांडुकेश्वर-बद्रीनाथ हाइवे में गिरे पत्थर
बद्रीनाथ इलाके में बर्फबारी और बारिश से पांडुकेश्वर-बद्रीनाथ हाइवे के आसपास जमा ग्लेशियर खिसके हैं और इससे कई जगह हाइवे पर पत्थर गिरे हैं। सोमवार से ही वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो सका है।