केदारनाथ: 1000 श्रद्धालुओं को इजाजत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि 4 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद वहां एक दिन में सिर्फ एक हजार श्रद्धालुओं को ही जाने की परमिशन दी जाएगी। रावत ने कहा कि किसी भी इमर्जेंसी से बचने के लिए केदारनाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा में केदारनाथ और उसके आसपास के एरिया में भारी तबाही हुई थी और जान-माल को काफी नुकसान हुआ था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा को बेहतर करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और श्रद्धालुओं को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। रावत ने कहा कि किसी भी इमर्जेंसी में श्रद्धालुओं और टूरिस्ट्स को एयरलिफ्ट करने की भी सुविधा रहेंगी। जबकि लैंडस्लाइडिंग वाले इलाकों में फंसने पर लोगों को वहां से निकालने के लिए वाहनों और राज्य आपदा रेस्पॉन्स फोर्स के जवानों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सालाना तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले ही चारधाम यात्रा वाले रास्तों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। अगले महीने की दो तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट जहां चार मई को खुलेंगे, वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट अगले दिन यानी पांच मई को खोले जाएंगे।

चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिक रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस यात्रा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में राजनीतिक दलों से अपने दलगत हितों से ऊपर उठने की आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें सुगम तीर्थयात्रा के संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से काफी पहले ही चारधाम यात्रा मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। समुद्रतल से 10 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई और गहन हिमलाय में स्थित केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी में पिछले वर्ष आई प्रलयंकारी बाढ़ तथा बादल फटने की घटना के चलते भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और पूरे इलाके में यातायात सहित बुनियादी संरचना को भारी नुकसान पहुंचा था। इसके चलते केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था।