केवल इस समय याद आती है मातृभाषा, गोपाल ने किया दावा

संकलन: मनीषा देवी
गोपाल भांड बंगाल में नदिया के राजा कृष्णचंद्र के दरबार के नवरत्नों में से थे। वह अपनी सूझ-बूझ और चतुराई से राजा सहित आम जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। एक बार राजा कृष्णचंद्र की सभा में राज्य के बाहर से एक पंडित आए। वह उस समय के भारत में प्रचलित अधिकाशं भाषाएं, यहां तक कि संस्कृत, अरबी, फारसी आदि प्राचीन भाषाएं भी धाराप्रवाह बोल रहे थे। पंडितजी देर तक अलग-अलग भाषाओं में बात करते रहे, लेकिन किसी भी भाषा में कोई चूक या कमी नहीं पकड़ में आई। राजा कृष्णचंद्र ने अपने दरबारियों की ओर गहरी नजर से नजर से देखा जिसका मतलब यह था कि कोई इन पंडितजी की असलियत बता सकता है, लेकिन दरबारी यह अनुमान न लगा सके कि पंडित जी की मातृभाषा क्या है।

अंत में राजा कृष्णचंद्र ने गोपाल भांड से साफ-साफ पूछा, ‘क्या तुम अतिथि पंडित की मातृभाषा बता सकते हो?’ गोपाल भांड ने बड़ी विनम्रता के साथ कहा, ‘मैं भाषाओं का जानकार तो हूं नहीं, लेकिन महाराज मुझे अपने तरीके से पता करने की आजादी दे, तो मैं यह काम कर सकता हूं।’ राजा कृष्णचंद्र ने स्वीकृति दे दी। दरबार की सभा समाप्त होने के बाद सभी दरबारी सीढ़ियों से उतर रहे थे। गोपाल भांड ने तभी अचानक अतिथि पंडित को जोर का धक्का दिया। पंडित जमीन पर गिर गए और गोपाल भांड को गालियां देने लगे।

गोपाल भांड ने विनम्रता से कहा, ‘यही पंडितजी की मातृभाषा है।’ पंडित जी अब तक संभल चुके थे। उन्होंने पूछा, ‘आप कैसे कह सकते हैं?’ गोपाल भांड बोले, ‘तोते को लाख राम-राम और राधे-श्याम सिखा दें, अगर बिल्ली दबोचने को हो तो उसके मुख से टें-टें के सिवाय और कुछ नहीं निकलता। आराम के समय सब भाषाएं चल जाती हैं, किंतु आफत में मातृभाषा ही काम देती है।’ अतिथि पंडित के सामने सच स्वीकारने के सिवा कोई रास्ता नहीं रहा।