भारत और चीन ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए सिक्किम के रास्ते तिब्बत जाने वाला दूसरा रास्ता, इसी साल जून महीने से खोलने पर सहमति जता दी है। और अब नाथू ला र्दे के रास्ते इस मार्ग से भारतीय तीर्थयात्री बसों से सुविधापूर्वक यात्रा कर सकेंगे। ऐसा हो जाने से अब और अधिक संख्या में भारतीय नागरिक कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकेंगे।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ इस बारे में वार्ता की और बाद में दोनों पक्षों के अधिकारियों ने दस्तावेजों का आदान प्रदान किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मानें तो कैलाश यात्रा के लिए नए रास्ते का खुलना बड़ी बात होगी। सितंबर 2014 में जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भारत आए थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कैलाश मानसरोवर के लिए नया रास्ते खोलने के बारे में बात की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने नए रास्ते से यात्रा शुरू करने के लिए मिल जुलकर काम करने पर सहमति जतायी थी।
उत्तराखंड में 2013 में आयी बाढ के कारण कैलाश मानसरोवर का मौजूदा मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। विदेश मंत्रालय हर साल 18 जत्थों में करीब एक हजार लोगों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए भेजता है। यह यात्रा 22 दिनों की होती है। अधिकारियों को उम्मीद है कि नए रास्ते के खुलने से तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।