मंगलवार, 08 मार्च 2022 – षष्ठी
बुधवार, 09 मार्च 2022 – सप्तमी
गुरूवार, 10 मार्च 2022 – सप्तमी
शुक्रवार, 11 मार्च 2022 – अष्टमी
शनिवार, 12 मार्च 2022 – नवमी
रविवार, 13 मार्च 2022 – दशमी
सोमवार, 14 मार्च 2022 – एकादशी
मंगलवार, 15 मार्च 2022 – द्वादशी
कोरोना महामारी को देखते हुए खाटू मेला 2022 में भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं:
● मेले के दौरान बाबा श्याम का दरबार 24 घंटे खुला रहेगा।
● इस बार भी भजन संध्या, डीजे व भंडारों पर रोक रहेगी। स्वयंसेवी संस्थाएं सिर्फ पेय पदार्थ वितरित कर सकेंगी।
● इस बार बाबा श्याम की रथ यात्रा संक्षिप्त रहेगी। इसमें लोगों की संख्या भी सीमित रखने के निर्देश दिए हैं।
● खाटू मेले में पार्किंग व्यवस्था निशुल्क रहेगी।
● दूध की व्यवस्था के लिए डेयरी के 15 बूथ लगाए जाएंगे।
● इस बार मेले में भाग लेने वालो श्याम भक्तों के लिए कोरोना वक्सिन की दोनों डोज अनिवार्य की गयी है साथ ही दोनों डोज का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा, खाटूश्यामजी फाल्गुन लक्खी मेले में कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना कराना जरूरी है ।
● राजस्थान से बहार से आने वालो के लिए 72 घंटे तक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी होगी। खाटूश्यामजी मेले में टीका, आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच खाटू नगरी में प्रवेश करने से पहले ही की जाएगी इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है ।
मेले के दौरान असुविधा से बचने के लिए, मंदिर की वेबसाइट पर आवश्यक सूचनाएँ अवश्य देखें: