खुशी के गीत के साथ चीन के इस फकीर ने दी अपनी पत्नी को विदाई

संकलन: दीनदयाल मुरारका
चीन में च्वांगत्से नाम का एक फकीर था। दूर-दूर से लोग उसकी ज्ञान भरी बातें सुनने के लिए आते। वह लोगों को बातें बताता और उसकी स्त्री आगंतुकों की सेवा करती। एक दिन समय आया और उसकी स्त्री की सांसों ने जवाब दे दिया। उसकी पत्नी की मौत की खबर वहां के राजा तक भी पहुंची। वहां का राजा च्वांगत्से का आदर करता था, इसलिए वह उनके पास संवेदना के दो शब्द कहने पहुंचा।

पितृ पक्ष में करें ये कार्य, सभी कष्ट होंगे दूर

वहां राजा यह देखकर हैरान हुआ कि च्वांगत्से एक झाड़ के नीचे बैठकर खंजड़ी बजा रहा था, जबकि सुबह ही उसकी पत्नी की मौत हुई थी। राजा ने फकीर से कहा, ‘यह तो बर्दाश्त के बाहर है। आप दुख न मनाते, इतना ही काफी था। लेकिन आप खंजड़ी बजाएं और खुशी के गीत गाएं, यह चीज समझ में नहीं आती।’ च्वांगत्से बोला, ‘जिसको विदाई दी है, उसने इस विदाई से कुछ पाया ही है, खोया नहीं है। तो बताइए कि मैं खुशी मनाऊं या कि रोऊं? और फिर जिसके साथ इतने दिन रहा हूं, उसे आंसू के साथ विदा करना क्या शुभ होगा?’

जानिए क्या पितृपक्ष में दाढ़ी व बाल काटने से पूर्वज कष्ट होता है या नहीं

च्वांगत्से बोले, ‘उचित है कि मेरे गीत की छाया में ही उसकी विदाई हो। उसके आगे के मंगल-पथ पर यही उचित होगा कि मेरे आंसुओं की जगह मेरे गीत उसके साथ जाएं। याद रखना, जब मैं मरूं, तो तुम भी गीत गाना। क्योंकि मैं तो अपनी विदाई के क्षण की प्रतीक्षा कर रहा हूं। और फिर स्कूल से विदाई का वक्त दुख का थोड़े ही होता है। यह तो एक प्रशिक्षण था, जो पूरा हुआ और विदाई आ गई।’ च्वांगत्से बोले, ‘जीवन एक प्रशिक्षण ही तो है। जब परिपक्व होकर कोई विदा होता है, तो उसे प्रसन्नता से विदा करना चाहिए।’ यह सुनकर राजा उसके कदमों में गिर पड़ा और बोला, ‘आपने आज असली जीवन ज्ञान देकर मेरी आंखें खोल दीं।’