हालांकि हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद जैसी जगहों पर भी इस दिन गंगा में डुबकी लगाने के लिए काफी भीड़ जुटती है, लेकिन गंगा सागर पर लगने वाले मेले का अपना ही चार्म है।
अगर आप वहां जाना चाहते हैं, तो बता दें कि कोलकाता रेलवे स्टेशन से गंगासागर पहुंचने में आपको चार-पांच घंटे का समय लगेगा। इसके लिए आपको पहले बस या टैक्सी लेनी होगी और इसके बाद मुरीगंगा नदी को पार करने के लिए आपको फेरी यानी नाव लेनी होगी। कोलकाता से बस आप हार्वुड पॉइंट या नमखाना से ले सकते हैं। दोनों ही जगह से आप फेरी वाले पॉइंट पर पहुंच जाएंगे।
हालांकि हार्वुड पॉइंट से फेरीज की फ्रीक्वेंसी ज्यादा है। ये सर्विस आपको देर रात तक मिलेगी, लेकिन समय रहते पहुंचना ठीक रहेगा। गंगासागर पर रात बितानी है, तो आपको आइलैंड के दक्षिण हिस्से की ओर जाना होगा, क्योंकि इस पॉइंट पर ही अधिकतर होटल व लॉज बने हुए हैं। वहां रुकने के दौरान आपको कुछ मामलों में सावधान होकर चलना होगा।
दरअसल, वहां सांप वगैरह से बचने के लिए सांपों को दूर रखने वाली दवा लेकर चलें। साथ ही अकेले कम रोशनी में बाहर न निकलें। इसके अलावा, सोते समय भी मच्छरदानी लगाएं। गंगासागर जाने के लिए अपने साथ इमरजेंसी लाइट रखें, क्योंकि वहां बिजली कुछ घंटों के लिए ही रहती है।