गुरूजी के लिए नदी में कूदे शिवजी, जानें फिर क्या हुआ

Moral stories : एक समय की बात है। शिवाजी महाराज एक बार अपने गुरु रामदास के साथ दक्षिण भारत की यात्रा पर थे। रास्ते में उन्हें एक नदी मिली। नदी में पानी पूरे उफान पर था। उन्हें अपनी मंजिल तक जाने के लिए नदी को पार करना जरूरी था। गुरु रामदास नदी की ओर देखकर शिवाजी से बोले, ‘शिवा, नदी को पहले मैं पार करूंगा, उसके बाद तुम पार करना।’ इस पर शिवाजी बोले, ‘नहीं गुरुदेव, नदी को पहले मैं पार करूंगा, फिर आप।’काफी देर तक गुरु-शिष्य दोनों में नदी पार करने के लिए बहस होती रही।

इस बीच अचानक गुरु से नजरें बचाकर शिवाजी ने नदी में छलांग लगा दी और कुछ ही देर में तैरते-तैरते नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुंच गए। इसके बाद गुरु रामदास भी नदी में कूद गए और दूसरे किनारे पहुंच गए। शिवाजी के पास जाकर नाराजगी जताते हुए गुरुजी बोले, ‘शिवा, आज तूने पहली बार मेरी आज्ञा का उल्लंघन किया है।’ शिवाजी तो यह जानते ही थे कि उन्होंने गुरु की आज्ञा की अवहेलना की है, पर उन्होंने गुरुजी की परवाह करते हुए ही जान-बूझकर यह गलती की थी। इसके लिए गुरुजी से क्षमा मांगते हुए शिवाजी ने हाथ जोड़कर विनम्र भाव से कहा, ‘गुरुवर, मैं आपको एक अनजानी नदी में पहले कैसे कूदने देता, अगर आपको कुछ हो जाता तो?’

गुरु बोले, ‘यदि तुम्हें कुछ हो जाता तो?’इस पर शिवाजी ने उत्तर दिया, ‘गुरुवर, मेरे बह जाने या डूब जाने से कोई नुकसान नहीं होता। आप कई और शिवाजी तैयार कर लेते। लेकिन यदि आपको कुछ हो जाता तो पूरा राज्य एक महान गुरु को खो देता, और मैं तो हमेशा के लिए अनाथ ही हो जाता। मेरे जीवन की तुलना में आपका जीवन राज्य के लिए अधिक कीमती है।’शिवाजी का यह उत्तर सुनकर गुरु रामदास शिष्य पर गर्वित हो उठे।

संकलन : रमेश जैन