किसी महत्वपूर्ण कार्य पर जाते समय जल से भरे पात्र में रखी मछलियों का दर्शन विशेष शुभ होता है क्योंकि मछली, मत्स्य अवतार की श्रेणी में आती है जो भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से एक है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन, भूमि वन्दना के बाद जलपात्र अथवा एक्वेरियम में रखी हुई मछलियों को देखने से पूरा दिन मंगलमय जाता है।
किसी पर अगर कोई संकट आ गया हो तो वह भोजपत्र पर अनार की कलम और अष्टगंध की स्याही से राम-राम लिखकर आटे की गोलियों में लपेटकर मछलियों को 41 दिन तक लगातार खिलाएं तो बाधाएं दुम दबाकर भाग जाएंगी।
वास्तुशास्त्र के अनुसार एक्वेरियम में कम से कम नौ मछलियां होनी चाहिए। इनमें 8 गोल्डफिश एवं 1 काली मछली अवश्य होनी चाहिए। काली मछली शनि का प्रतीक है, जो आपके घर को मुसीबतों से बचाती है। अक्सर देखा गया है कि घर में कलह होने पर अथवा मुसीबत आने पर काली मछली ही पहले मरती है। काली मछली को मास्टर फिश भी कहा जाता है जो एक्वेरियम के जल को स्वच्छ एवं साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
मान्यताओं के अनुसार किसी कारणवश एक्वेरियम में कोई मछली मर जाए तो यह समझना चाहिए कि वह हमारे किसी दुर्भाग्य को अपने साथ ले गई।
विशेष धन-लाभ के लिए एक्वेरियम में मछलियों के साथ-साथ चाइनीज कछुआ भी रखना चाहिए, कछुआ उत्तर दिशा में जल में रखने से आपके भाग्य में धन-लाभ के नए-नए स्त्रोतों के रास्ते प्रदान करेगा।
यदि आप अपने परिवार की आर्थिक समृद्धि चाहते हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुसार एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखें।
बच्चों को पढ़ाई में मदद मिले, उनका करियर अच्छा बने, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक्वेरियम को पूर्वोत्तर दिशा में रखना चाहिए।
एक्वेरियम को कभी भी दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम-उत्तर की दिशा में नहीं रखना चाहिए वर्ना लाभ की जगह हानि के आसार बनने लगते हैं।
एक्वेरियम को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए कि बाहर से घर के भीतर प्रवेश करते समय सबसे पहले वही दिखे, जैसे ड्रांइग रूम आदि में।
बैडरूम में नवदम्पत्तियों में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए, इससे मानसिक अस्थिरता एवं नींद में बाधा आ सकती है।
ज्योतिषाचार्य गुंजन वार्ष्णेय, प्रयागराज