घर में लाएं पॉजिटिविटी

पं.केवल आनंद जोशी

घरों में पॉजिटिविटी लाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। अपने रिश्तों को संभाले रखने और खुशहाल बनाने के लिए हम तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। आइए आपको बताते हैं किस-किस तरीके से आप घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं।

रोमांस के लिए लव-बर्ड्स:
पश्चिमी देशों की परंपरा के अनुसार लव बर्ड्स प्रेम, रोमांस एवं निष्ठा के मुख्य प्रतीक माने जाते हैं, जबकि चीनी संस्कृति में मैंडरिन बत्तख का जोड़ा नौजवान पति पत्नियों के बीच प्रेम एवं रोमांस का प्रतीक माना जाता है। इन्हें घर की दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में अथवा शयनकक्ष की दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में रखा जा सकता है, क्योंकि यह कोना पारस्परिक संबंधों और रोमांस का क्षेत्र है। यह आपके प्रेमपूर्ण जीवन को समृद्ध करता है।

यदि आप अकेले हैं और विवाह करने के इच्छुक हैं तो आप इन बत्तखों की पेंटिंग अपने शयनकक्ष में लटका सकते हैं अथवा एक जोड़ी बत्तख अपने शयनकक्ष में रख सकते हैं। पर, इस बात का ध्यान रखें कि आप केवल बत्तख का एक जोड़ा रखेंगे। न अकेली एक बत्तख रखेंगे और न ही तीन बत्तखें रखेंगे। अकेली रखने का परिणाम यह होगा कि आप अकेले ही रहेंगे। तीन रखने का परिणाम यह होगा कि आपके वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। यह जोड़ा रखने से पहले ध्यान रखें कि एक बत्तख नर और दूसरी मादा हो।

क्रीम रंग के चीनी मिट्टी के फूलदान में पीले रंग के फूल रखिए:
आपसी संबंध बढ़ाने के लिए यह एक सरल उपाय है। अपने घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में क्रीम कलर की चीनी मिटटी के फूलदान में पीले रंग के कृत्रिम फूल रखें। यह क्षेत्र स्नेहपूर्ण संबंधों का क्षेत्र है।

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति:
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति धन-दौलत के लिए मानी जाती है। इससे घर में संपन्नता सफलता और आर्थिक समृद्धि आती है। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, जहां रखी जाती है वह स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे लगभाग 30 इंच की ऊंचाई पर मुख्य द्वार के सामने प्रस्थापित करना चाहिए। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मुख्य द्वार से घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है। यह ऊर्जा क्रियाशील होकर अत्यधिक समृद्धि प्रदान करती है।

यदि किसी कारणवश इस स्थान पर यह मूर्ति रखना संभव न हो, तो इसे बगल वाली टेबल अथवा कोने की टेबल पर रखा जा सकता है, ताकि तिरछी ही सही वह मुख्य द्वार के सामने हो और उसका चेहरा मुख्य द्वार की ओर हो। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति शयन कक्ष अथवा भोजन कक्ष में नहीं रखनी चाहिए। सम्पत्ति के इस देवता की पूजा या अराधना नहीं की जाती, बल्कि इसे सजा कर रखा जाता है, क्योंकि इसकी उपस्थिति शुद्ध रूप से प्रतीकात्मक और शुभ मानी जाती है।

रोमांस के लिए क्रिस्टल बॉल्स:
आपके घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना प्रेम, रोमांस और स्नेह से जुड़ा होता है । इस क्षेत्र का तत्व पृथ्वी है। इस क्षेत्र की शक्ति बढ़ाने का बेहतर उपाय असली क्रिस्टल की दो बॉल्स का इस्तेमाल करना बेहतर है। असली क्रिस्टल के कारण आपके शयनकक्ष की दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना सक्रिय हो जाता है और आपके प्रिय व्यक्तियों के साथ आपके संबंधों में सामंजस्य स्थापित कर घर में सुख शान्ति लाता है। क्रिस्टल के गोलों को शोधित करना जरूरी है। उनसे जुड़ी हुई किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक नमक के पानी में रखना चाहिए। असली स्फटिक विशेष रूप से बहुत प्रभावशाली होते हैं।