पोछा लगाने का सही समय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की साफ सफाई के लिए सबसे सही समय ब्रह्म मुहूर्त को माना गया है, ऐसे में आप इस समय पोछा लगा सकते हैं। ब्रह्म मुहूर्त का समय असल में सूर्योदय से पहले की अवधि होती है, जो 4 बजे से लेकर 5: 30 के बीच का समय होता है। ऐसे में इस समय घर में पोछा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और घर में माता लक्ष्मी का भी प्रवेश होता है। साथ ही घर के सभी सदस्यों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है और घर में धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है। इसके साथ ही सूर्योदय के दौरान या उसके तुरंत बाद पोछा लगाना भी अच्छा माना गया है।
इस तरह लगाएं पोछा
पोछा लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि पोछा हमेशा घर के मेन गेट से लगाना शुरू करें, इसके बाद ही घर के बाकी हिस्सों में पोछा लगाएं। अलग अलग कमरों में पोछा लगाते समय दक्षिणावर्त दिशा का पालन करना चाहिए, ऐसा करने से प्राकृतिक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। पोछा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पोछा की शुरुआत मेन गेट से हो और समापन भी इसी स्थान पर हो।
इस समय भूलकर भी ना लगाएं पोछा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी दोपहर के समय पोछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी का घर में प्रवेश होता है और सूर्य की ऊर्जा का पूर्ण लाभ भी नहीं मिल पाता। पोछा लगाने का सबसे सही समय ब्रह्म मुहूर्त ही माना गया है। दोपहर के साथ ही सूर्यास्त यानी शाम के समय भी पोछा नहीं लगाना चाहिए। इस समय पोछा लगाने से घर में अनचाही ऊर्जा का प्रवेश भी हो सकता है, जो किसी सदस्य के लिए सही नहीं रहेगा।
पोछा लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
ज्यादातर लोग पोछा के लिए पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं, जो सही नहीं है। दरअसल पहने हुए कपड़ों में व्यक्ति की ऊर्जा बनी रहती है और पोछा लगाने से कपड़े में मौजूद व्यक्ति की एनर्जी नेगेटिव एनर्जी में बदल जाती है, जो उस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती है और घर में कलह क्लेश का कारण बनती है। इसलिए पोछा के लिए हमेशा नए कपड़े का ही प्रयोग करें। आप चाहें तो पोछे के पानी में थोड़ी सी मात्रा में सेंधा नमक या नींबू का रस मिला सकते हैं, इससे घर का वास्तु भी अच्छा बना रहता है और और नेगेटिव एनर्जी भी कोसों दूर रहती है।