घर में ही ऑफिस, क्या कहना!

अंजलि तिवारी

होम ऑफिस‘ का कॉन्सेप्ट पश्चिमी देशों से भारत में आया है। यह एक ऐसी जगह है, जहां हम पढ़ते-लिखते और अपना काम करते हैं। घर में आपका ऑफिस ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां आप कूल माहौल में एकाग्रता और तन्मयता से काम कर सकें।

अगर आप घर में ही ऑफिस बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले इसकी लोकेशन पर ध्यान देना जरूरी है। लो शू मैजिक स्क्वेयर के अनुसार, आपका ऑफिस घर में किसी लकी जगह पर होना चाहिए। अगर आप अपने घर से बिज़नस का कामकाज संभालते हैं, तो आपका ऑफिस चीन के वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में ऐसी जगह होना चाहिए, जहां से आप पर शोहरत और पैसों की बरसात होने के अनुकूल माहौल बन सके।

इसके बाद कलर और लाइटिंग का नंबर आता है। सॉफ्ट कलर्स से काम के प्रति एकाग्रता बढ़ती है। ऑफिस में पेंट कराते समय भड़कीले रंगों के चुनाव से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपके काम में रुकावट आ सकती है। ऑफिस में सादे रंग से पेंट करवाने पर काम का माहौल बनता है।

लाइटिंग ठीक रखने से आपका मन काम में लगा रहता है। ऑफिस के एंट्रंस गेट पर लाइटिंग की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। सॉफ्ट ओवरहेड लाइटिंग से भी एकाग्रता भंग नहीं होती। इसके अलावा जहां जरूरत हो, आप लिखने-पढ़ने के लिए डेस्क पर लैंप रख सकते हैं। लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था से माहौल में शांति का अहसास होता रहेगा और काम में आपका मन लगेगा।

फ्लोरिंग
फ्लोरिंग के लिए बैंगनी या लाल रंग के कारपिट का चुनाव कर सकते हैं। यह अग्नि तत्व को रेप्रजेंट करता है। चीनी वास्तुशास्त्र के अनुसार, यह प्रसिद्धि का सूचक है। अगर आप बिज़नसमन हैं, तो गहरे नीले रंग का कारपिट काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि यह जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता है। चीनी वास्तुशास्त्र के अनुसार यह व्यापार से जुड़ा है। नीला रंग आपके बिज़नस को बढ़ाने में सहायता कर सकता है।

डेस्क की सही प्लेसमंट
ऑफिस की लोकेशन और रंगों का चुनाव करने के बाद डेस्क की सही प्लेसमेंट से आपकी समृद्धि और सफलता को बढ़ावा मिलता है। अपनी डेस्क के प्लेसमंट से पहले अपने स्टार नंबर का भी ध्यान रखें। आप अपनी डेस्क कमरे में पीछे की ओर रखें। इससे आप कमरे में प्रवेश करने वाले विज़िटर्स के रास्ते में नहीं आएंगे और आसानी से मेहमानों को पहचान सकेंगे। इसके अलावा, आप अपनी जगह पर बैठे-बैठे पूरे कमरे का जायजा ले सकते हैं। इसे पज़िशन ऑफ पावर भी कहा जाता है, क्योंकि इससे हालात पर कंट्रोल करने की क्षमता और सुरक्षा की भावना आती है।

अगर आपने अपनी डेस्क पज़िशन ऑफ पावर की दिशा में नहीं लगाई, तो आप एक शीशा लगा सकते हैं, जिससे आपको आने-जाने वाले दिखाई देते रहेंगे। आपके लिए ऊंची, पीठ टिकाकर बैठने वाली आरामदेह चेयर ही परफेक्ट रहेगी। टेलिफोन डेस्क को मनी एरिया में रखा जाना चाहिए, जिससे बिज़नस डील के लिए होने वाली बातचीत में आपको फायदा मिल सके।

अगर आप अपनी डेस्क इस तरह लगाएं कि आपकी पीठ दीवार की ओर रहे तो काफी अच्छा रहेगा। कई लोग अपनी पीठ खिड़की की ओर करके बैठते हैं, लेकिन फेंगशुई के लिहाज से यह अच्छा नहीं माना जाता। इससे आप काम करते समय बेचैनी महसूस कर सकते हैं।

कमरे में सूरज की रोशनी और हवा आती रहे, इसके लिए आपकी डेस्क खिड़की से कुछ दूरी पर रहनी चाहिए। इसके अलावा, यदि आप एक पॉट में कुछ सिक्के डालकर उसे वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी एरिया में रखेंगे, तो इससे आपकी समृद्धि बढ़ेगी। आपको कमरे में एंगुलर नहीं, कर्व्ड फर्नीचर ही यूज करना चाहिए। अपने तमाम अवॉर्ड्स आपको फेंगशुई के अनुसार फेम और रेप्युटेशन जोन में रखने चाहिए।

प्रस्तुति : क्षितिज मिश्रा