छठ पूजाः प्रसिद्ध मंदिर जहां आरोग्य से लेकर धन तक सब कुछ देते हैं सूर्य देव

छठपूजा पर सूर्यदेव की पूजा का महत्व

सूर्य मंदिरों के बारे में जानने से पहले यह भी जानना आवश्यक है कि सूर्यपूजा का धार्मिक महत्व इतना ज्यादा है कि पुराणों में भी इसका जिक्र किया गया है। इसी तरह छठ पूजा में भी डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती आरोग्य और सुख-संपत्ति का आशीर्वाद मांगा जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार, सूर्य की पूजा से भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र सांब को कुष्ठरोग से मुक्ति मिली थी। मर्यादा पुरुषोत्तोम राम भी भगवान सूर्य की पूजा करते थे। ऋग्वेद में छठ पूजा का उल्लेख मिलता है। आइए जानें भारत में कहां कहां पर हैं प्रसिद्ध सूर्य मंदिर और किन स्थानों पर छठ पर्व करने पर सूर्य देव जल्दी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

यहां पांडवों के हथियार गलकर हुए पानी, अजब है इस कुंड की कहानी

उन्नाव का सूर्य मंदिर

उन्नाव का सूर्य मंदिर

मध्य प्रदेश के उन्नाव स्थित सूर्य मंदिर का नाम बह्यन्य देव मन्दिर है। यह मंदिर गुर्जर कुषांण वंश के राजा कनिष्क के समय का माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मंदिर लगभग 2000 वर्ष पुराना है। मंदिर में एक चबूतरे पर भगवान सूर्य की पत्थर की मूर्ति है, जिस पर काले धातु की परत चढ़ी हुई है।

रांची स्थित सूर्य मंदिर

 रांची स्थित सूर्य मंदिर

रांची से 39 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह सूर्य मंदिर बुंडू के निकट स्थित है। संगमरमर से बने इस मंदिर का निर्माण 18 पहियों और 7 घोड़ों के रथ पर विद्यमान भगवान सूर्य के रूप में किया गया है। 25 जनवरी को प्रतिवर्ष यहां विशेष मेले का आयोजन होता है।

कोणार्क का सूर्य मंदिर

कोणार्क का सूर्य मंदिर

ओडिशा के कोणार्क में रथ के आकार में बनाया गया यह खूबसूरत मंदिर सूर्य देव को समर्पित है। इस सूर्य मंदिर का निर्माण राजा नरसिंहदेव ने 13वीं शताब्दी में करवाया था। मंदिर अपने विशिष्ट आकार और शिल्पकला के लिए विश्वप्रसिद्ध है। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देवता के रथ में 12 पहिए हैं और रथ को खींचने के लिए उसमें 7 घोड़े हैं। रथ के आकार में बने कोणार्क के इस मंदिर में भी पत्थर के पहिए और घोड़े बनाए गए हैं।

औरंगाबाद का देव सूर्य मंदिर

औरंगाबाद का देव सूर्य मंदिर

बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित देव सूर्य मंदिर भी अपनी कलात्मक भव्यता के लिए प्रख्यात है। मंदिर त्रेतायुग के समय निर्मित बताया जाता है। पूरे देश में एकमात्र ऐसा मंदिर है जो पूर्वाभिमुख नहीं बल्कि पश्चिमाभिमुख है। छठ पूजा के दौरान यहां लगने वाला मेला बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि इसका निर्माण स्वयं देवताओं के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा ने अपने हाथों से किया है।

छठ पूजा से पहले इस तरह करें घाट की तैयारी, पूरी होगी मुरादें

प्रतापगढ़ का सूर्य मंदिर

प्रतापगढ़ का सूर्य मंदिर

उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जनपद स्थित मानधाता विकासखंड के स्वरूपपुर गांव में स्थित सूर्य मंदिर अत्यंत प्राचीन बताया जाता है। यह मंदिर ऐतिहासिक सूर्य मंदिरों में से है जो लोगों की आस्था का प्रतीक है। माना जाता है कि इस मंदिर का का निर्माण 8वीं-9वीं शताब्दी में हुआ था। मंदिर पर बेल, बूटे, पत्ते तथा देवताओं के चित्र खुदे हुए प्रतीत होते हैं। मंदिर के ऊपर एक विशाल शिवलिंग है और शिवलिंग के उत्तर की ओर काले पत्थर में सूर्य देवता की मूर्ति खुदी हुई है।

भोजपुर में स्थित सूर्यदेव का मंदिर

भोजपुर में स्थित सूर्यदेव का मंदिर

बिहार के भोजपुर जिले के बेलाउर गांव के पश्चिमी एवं दक्षिणी छोर पर स्थित यह सूर्य मंदिर काफी प्राचीन बताया जाता है। राजा द्वारा बनवाए 52 पोखरों में से एक पोखर के बीच में यह सूर्य मंदिर स्थित है। यहां छठ महापर्व के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से इस स्थान पर छठ व्रत करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

राजस्थान का झालरापाटन सूर्य मंदिर

राजस्थान का झालरापाटन सूर्य मंदिर

राजस्थान के झालावाड़ का दूसरा जुड़वा शहर झालरापाटन को सिटी ऑफ वेल्स यानी घाटियों का शहर भी कहा जाता है। शहर के बीचोंबीच स्थित सूर्य मंदिर झालरापाटन का प्रमुख दर्शनीय स्थल है। वास्तुकला की दृष्टि से भी यह मंदिर अहम है। इसका निर्माण दसवीं शताब्दी में मालवा के परमार वंशीय राजाओं ने करवाया था। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा विराजमान है।

नहाय खाय से छठ की शुरुआत, घर में कोई छठ करता है तो ये नियम जानें

राजस्थान के लोहार्गल स्थित सूर्य मंदिर

राजस्थान के लोहार्गल स्थित सूर्य मंदिर

लोहार्गल राजस्थान की अरावली पर्वत घाटी में बसे उदयपुरवाटी कस्बे से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु यहां आकर सूर्य कुंड में स्नान करते हैं उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है। यह एक अत्यंत प्राचीन सूर्य मंदिर है। प्राचीनकाल में बना हुआ सूर्य मंदिर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर का संबंध पांडवों से भी है ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों पर अपने परिजनों के वध का कलंक लगा हुआ था वह इससे मुक्ति पाने की तलाश में यहां आ पहुंचे और यहां के सूर्यकुंड में स्नान करके उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।

गुजरात के मोढ़ेरा में बना सूर्य मंदिर

गुजरात के मोढ़ेरा में बना सूर्य मंदिर

गुजरात के अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस सूर्य मंदिर के बारे में मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण सम्राट भीमदेव सोलंकी प्रथम ने करवाया था। सोलंकी सूर्यवंशी थे और वे सूर्य को कुलदेवता के रूप में पूजते थे। इसलिए उन्होंने अपने आराध्य देवता की पूजा अर्चना के लिए एक भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया था।

अनंतनाग का मार्तंड सूर्य मंदिर

अनंतनाग का मार्तंड सूर्य मंदिर

इस मंदिर का निर्माण मध्यकालीन युग में 7वीं से 8वीं शताब्दी के दौरान हुआ था। सूर्य राजवंश के राजा ललितादित्य ने इस मंदिर का निर्माण जम्मू कश्मीर के छोटे से शहर अनंतनाग के पास एक पठार के ऊपर करवाया था। इसमें 84 स्तंभ हैं जो नियमित अंतराल पर रखे गए हैं। मंदिर को बनाने के लिए चूने के पत्थर की चौकोर ईटों का उपयोग किया गया है, जो उस समय के कलाकारों की कुशलता को दर्शाता है।

रातों रात मंदिर इस सूर्य मंदिर ने खुद ही बदल दी अपनी दिशा, जानें क्‍या है रहस्य