जपो बम बम रटो बम बम – भजन (Japo Bum Bum Rato Bum Bum)

जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥है भोले दानी महाज्ञानी,
नहीं इनका कोई सानी,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी चिंतन कभी सुमिरण,
कभी भक्ति में डूबे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥

माँ रेवा का हर एक कंकड़,
विराजे जिसमे शिव शंकर,
ये देवों के महादेवा,
ये देवों के महादेवा,
बजाए डमरू डम डम डम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥

मैं भोले बाबा का मंगता हूँ,
मेरी झोली भरी रहती,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
मेरे भोले बड़े ही भोले,
रहूँ चरणों में मैं हरदम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥

चमकता माथे पे चंदा,
जटाओं से बहे गंगा,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
सिमरते ‘जीत’ शिव शंकर,
दुखो का बोझ होता कम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥

जपो बम बम रटो बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम,
ये भोले का महामन्त्रम,
ये भोले का महामन्त्रम,
सदा रटते रहेंगे हम,
जपों बम बम रटों बम बम,
मिटेंगे अपने सारे गम ॥