जब सूर्य ने किया उदित होने से इंकार, पत्नी बोली…

पं. श्रीराम शर्मा आचार्य/शांतिकुंज, हरिद्वार

एक बार सूर्यदेव के मन में विचार आया कि मैं हर दिन नियमपूर्वक निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता हूं। सूर्यदेव ने सोचा कि क्यों ना एक बार मनुष्यों के बीच जाकर देखूं कि आखिर लोग मेरी इस सेवा के बारे में क्या सोचते हैं। सूर्यदेव वेष बदलकर मनुष्यों के बीच आ पहुंचे। इन्होंने सूर्य की सेवा के बारे में लोगों से पूछना शुरू किया।

एक ने कहा, बेचारे को छुट्टी भी नहीं मिलती। दूसरे ने कहा अभागे को एक दिन की जिंदगी मिलती है रोज जीता और रोज मरता है। तीसरे ने उन्हें आग उगलने वाला निर्जीव पिण्ड मात्र बताया। लोगों की जैसी आदत है, निन्दा करने की-दोष ढूंढ़ने की सो ही वे सूर्य के संबंध में भी चरितार्थ कर रहे हैं, प्रशंसा करनेवाला एकाध ही मिला।

ज्यादातर तो निन्दा करनेवाले ही थे। सूर्य नारायण को मनुष्यों के इस व्यवहार पर बहुत दुख हुआ। वह सोचने लगे, जिनके लिए इतना कष्ट सहते हैं और निस्वार्थ सेवा में लगे रहते हैं, उनके मुख से दो शब्द प्रशंसा के भी ना निकले। ऐसे लोगों की सेवा करना व्यर्थ है। उन्होंने दूसरे दिन उदय होने से इंकार कर दिया।

उनकी पत्नी ने जब पतिदेव के कर्म विमुख होने का समाचार पाया तो उनके पास पहुंची और विनीत भाव से कहा- क्षुद्रता का काम डला फेंकना और महानता का काम उन्हें झेलना है। कोई कितने ही डेले फेंके समुद्र में वे डूबते ही चले जाते हैं। सहनशीलता उन्हें उदरस्थ करती जाती है। डेले का प्रहार तो घड़े नहीं सह पाते, वे एक ही चोट में टूट जाते हैं। भगवान, आप समुद्र हैं, घड़े का अनुकरण क्यों करते हैं। सूर्य देव ने अपनी गरिमा को समझा और अपने रथ पर सवार होकर हर दिन की तरह अपनी यात्रा पर चल दिए।