जानते हैं यह क‍िस्‍सा, जब स‍िंकदर ने झुककर मांगी थी महात्‍मा से माफी

यूनान के सम्राट सिकंदर ने भारत के आत्मज्ञानी महर्षियों की बहुत प्रशंसा सुन रखी थी। उनसे मिलने के लिए एक बार वह वन भ्रमण के लिए दूर निकल गया। वह वन में यहां-वहां टहल ही रहा था कि सहसा उसे चट्टान पर एक महात्मा ध्यान-मुद्रा में दिखाई दिए। उनके शांत मुखमंडल का दिव्य तेज अनायास ही सम्राट सिकंदर को उनकी तरफ खींच रहा था। सिकंदर ने विनय पूर्वक पूछा, ‘महात्मन, सर्वथा साधनहीन होने पर भी आप में इतनी तेजस्विता और यह दिव्य आभा कैसी?’

मुस्कुराते हुए महात्मा ने कहा, ‘सिकंदर, मैंने संकल्पपूर्वक अपने ईश्वर के समीप रहकर मैंने तेजस्विता और दिव्य आभा का अणु प्राप्त कर लिया, तो उसमें आश्चर्य की बात क्या है?’ महात्मा के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्हें अपना गुरु बनाने का निश्चय कर सिकंदर बोला, ‘महात्मा, आप मेरे गुरु बनें और यूनान को अपने ज्ञान से पावन करें। मैं अपना सारा राज्य वैभव आपके श्री चरणों में समर्पित कर दूंगा।’ महात्मा ने कहा, ‘वैभव से मेरा क्या संबंध? कांच के टुकड़े के लिए एक महात्मा क्यों तेरे साथ चलेगा?’ महात्मा की उपेक्षा को सिकंदर ने अपना अपमान समझा और क्रुद्ध होकर बोला,‘अभी मैं तुम्हें मार डालता हूं।’ यह कहते हुए उसने म्यान से तलवार खींच ली।

यह देख महात्मा जोर से हंसे और बोले, ‘सिकंदर, क्या तेरे पास ऐसी कोई तलवार है जो ‘मैं’के रूप को काट डाले? आत्मा अमर-अजर और अविनाशी है, वह अभेद्य और अकाट्य है। शस्त्रों से सिर्फ विनाशशील देह कटती है, या अग्नि से जलती है। तेरी तलवार इस नश्वर देह को तो काट सकती है पर अनश्वर आत्मा को नहीं।’ उस महात्मा की निर्भयता और उच्च कोटि के तत्वज्ञान से सम्राट सिकंदर बड़ा प्रभावित हुआ। फिर उसने अपनी तलवार को फेंक दी और महात्मा के चरणों में झुककर अपने अपराध की क्षमा मांगी।

संकलन : आर.डी. अग्रवाल ‘प्रेमी’