जानें रामायण के रचियता के बारे में, जो जानता नहीं था ‘राम नाम’

देवऋषि नारद को जंगल में घूमते समय रत्नाकर डाकू मिला। नारद जी बोले- ‘मैं नारद हूं, और निर्भय हूं। मुझे प्राणों का, असफलता का, कल का, कलंक का कोई भय नहीं है। क्या तुम निर्भय हो?’ रत्नाकर बोला, ‘मैं भी निर्भय हूं, मुझे भी प्राणों का, असफलता का, कल का और कलंक का कोई भय नहीं है।’ नारद बोले, ‘फिर तुम यहां इन जंगलों में छिपकर क्या करते हो? क्या राजा या प्रजा से डरते हो? क्या पाप से डरते हो?’

रत्नाकर बोला, ‘नहीं!’ नारद बोले- ‘असलियत में तुम पाप करते हो और पाप से डरते हो।’ रत्नाकर बोला- ‘तुम अपनी बातों से मुझे भ्रमित न करो। मैं किसी से नहीं डरता।’ नारद ने पूछा, ‘पाप की इस यात्रा में तुम्हारे साथ क्या घर वाले हैं?’ रत्नाकर बोला- ‘हां, वो क्यों साथ नहीं होंगे, क्योंकि मैं तो उनके लिए ही ये सब करता हूं।’

नारद बोले- ‘जाओ, अपने घर वालों से पूछो, क्या वो तुम्हारे पाप के भागीदार हैं?’ रत्नाकर, नारद को पेड़ से बांध कर घर गया और अपनी पत्नी से पूछा- ‘क्या तुम मेरे पाप में मेरी भागीदार हो?’ पत्नी बोली, ‘नहीं स्वामी, मैं आपके सुख-दुःख में साथ हूं, पाप में भागीदार नहीं हूं।’ उसके बाद अंधे पिता से भी यही प्रश्न किया, तो पिता ने भी मना कर दिया।

यह सुनते ही रत्नाकर बेहद दुखी कर, नारद के पास आकर चरणों में गिर गया। नारद बोले, ‘हे रत्नाकर, उठो और अपने पुरुषार्थ से अपना भविष्य लिखो! राम-राम, तुम्हारा पथ सुबह हो।’ राम का नाम सही प्रकार से उच्चारित न कर पाने के बाद नारदजी ने कहा, ‘तुम मरा-मरा उच्चारित करो।’ रत्नाकर से मरा-मरा उच्चारित करते हुए, मरा का उल्टा राम-राम कब निकलना शुरू हो गया पता ही नहीं चला। आगे चलकर यही डाकू रत्नाकर, रामायण के रचियता वाल्मीकि बने।
एक शब्द, एक घटना, एक विचार व्यक्ति को बदल देने के लिए काफी होता है ! भीतर में कब परिवर्तन आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए प्रकृति जब भी परिवर्तन का मौक़ा दे, उसको उसी समय स्वीकार कर लेना चाहिए।