जिसे आप अपना मानते हैं क्या वो अपने हैं, इस तरह जानें

संकलन: दीनदयाल मुरारका
एक बार असीसी (इटली) के संत फ्रांसिस के पास एक सत्संगी युवक आया और बोला, ‘मुझ सा सुखी दूसरा कोई न होगा। मेरे परिवार के सभी लोग मुझ पर जान छिड़कते हैं।’ संत बोले, ‘इस दुनिया में अपना कोई नहीं होता। बस अपना कर्तव्य समझ कर उनके प्रति सेवा और जिम्मेदारी निभाते रहो। उनके प्रति मोह या आसक्ति रखना उचित नहीं है।’ युवक को यह बात नहीं जंची। वह बोला, ‘आपको अंदाजा नहीं, मेरे परिवार के लोग मुझसे कितना स्नेह रखते हैं। यदि एक दिन मैं घर न जाऊं तो सभी घर वालों की भूख-प्यास उड़ जाती है। पत्नी तो मेरे बिना जीवित ही नहीं रह सकती।’ संत बोले, ‘तुम्हें प्राणायाम तो आता ही होगा। कल सुबह उठने के बाद प्राणवायु मस्तक में खींचकर, निश्चिंत होकर पड़े रहना। मैं आकर सब संभाल लूंगा।’

दूसरे दिन युवक ने वैसा ही किया। उसे निर्जीव जानकर, घर वाले विलाप करने लगे। इतने में संत फ्रांसिस वहां पहुंच गए। सभी उनके चरणों पर गिर पड़े। संत उनसे बोले, ‘आपलोग शोक न करो। मैं मंत्र के बल पर इसे जिंदा करने का प्रयत्न करूंगा। मगर इसके लिए कटोरी भर पानी किसी को पीना पड़ेगा। उस पानी में ऐसी शक्ति होगी कि पानी पीने वाला तो मर जाएगा। मगर उसके बदले यह युवक जी उठेगा।’

यह सुनते ही सब एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। पानी पीने के लिए किसी को भी आगे न आते देख। संत बोले, ‘तब तो मैं ही पानी पीता हूं।’ इस पर सब बोल उठे, ‘महाराज आप धन्य है। आपके लिए जीवन मृत्यु एक समान है। यदि आप इसे जिंदा कर सको, तो बड़ी कृपा होगी।’ युवक संत के कथन का मर्म समझ चुका था। वह प्राणायाम समाप्त कर उठ बैठा। वह बोला, ‘महाराज आप पानी पीने का कष्ट न करें। सांसारिक संबंध क्षणिक और मिथ्या होते हैं, यह मैं जान गया हूं।’