गरीब घर आ जाना ।बड़े बड़े लोग मैया जागरण कराये
मैं कीर्तन करवाऊ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया चोला चढ़ाये
मैं चुनरी चड़ाऊ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया हार पहनाये
मैं फुल्लो की माला पहनाऊ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया पायल पहनाये
मैं बिछुए पहनाऊ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया मेवा खिलाये
मैं हलवा खिलाऊ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया लंगर लगावे
मै कन्या जिमाऊं मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
बड़े बड़े लोग मैया गाड़िया में आएँ
मै पैदल आऊँ मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
टूटी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाना ।
* छोटी सी झोपड़िया मेरी माँ,
गरीब घर आ जाणा ।
** कुछ गायको ने इस भजन को इस अंतरा के साथ भी गया है।
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन