ट्रेन के हर डिब्‍बे में टॉइलट लगने के पीछे है इतनी बड़ी घटना

सन 1909 के गर्मियों की बात है। तब ट्रेन में शौचालय केवल प्रथम श्रेणी के डिब्बों में ही होते थे। उसी वक्त ओखिल चंद्र सेन नाम के बंगाली बाबू अपनी यात्रा पर निकल पड़े। ट्रेन के डिब्बे में काफी देर तक एक ही जगह बैठे-बैठे और गर्मी के चलते उनके पेट की हालत नाजुक होने लगी। जब ट्रेन अहमदपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो ओखिल बाबू ने प्लेटफार्म से ही अपना लोटा भरा और भाग कर पटरियों के पार हो लिए।

वाहन पाने की इच्‍छा हो तो नवरात्रि में झट से कर लें ये उपाय

दस्त और मरोड़ से बेहाल ओखिल बाबू ढंग से फारिग भी न हो पाए थे, कि रेलवे के गार्ड ने ट्रेन चलने की सीटी बजा दी। गार्ड की सीटी सुनते ही ओखिल बाबू जल्दबाजी में अपनी धोती उठाकर ट्रेन के दरवाजे की ओर दौड़ पड़े। दरवाजे तक पहुंचने ही वाले थे कि उनका पैर उनकी धोती में फंस गया और वे वहीं पटरी पर गिर पड़े। इस घटना ने उन्हें बहुत विचलित कर दिया। तब उन्होंने रेल विभाग के साहिबगंज मंडल रेल कार्यालय के नाम एक धमकी भरा पत्र लिखा। उन्होंने अपने साथ हुई घटना का विस्तार से वर्णन करते हुए लिखा कि यह बहुत बुरा है कि जब कोई व्यक्ति शौचालय के लिए जाता है तो क्या गार्ड ट्रेन को पांच मिनट भी नहीं रोक सकता?

इसी पर्वत पर मां भगवती ने क‍िया था महिषासुर का वध, जान‍िए इस जगह आख‍िर क्‍यों होती है उस असुर की पूजा?

पत्र में ओखिल बाबू ने मांग की कि जनता की भलाई के लिए उस गार्ड पर भारी जुर्माना लगाया जाए। अपने पत्र में उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे इस पूरी घटना को अखबार वालों को बता देंगे। ओखिल बाबू के पत्र को रेलवे ने इतनी गंभीरता से लिया कि अगले दो सालों में ट्रेन के हर डिब्बे में शौचालय बना दिए गए। ओखिल बाबू का वह पत्र आज भी दिल्ली के रेलवे म्यूजियम में संरक्षित है।

संकलन : आर.डी.अग्रवाल ‘प्रेमी’