डॉ राधाकृष्णन से मिलने के लिए बेताब थे केनेडी, व्हाइट हाउस के लोन में ही उतरवा दिया था हेलिकॉप्टर

बात सन 1963 की है। 3 जून का वह दिन, लगभग साढ़े 11 बजे होंगे कि एक हेलिकॉप्टर अमेरिका के वाइट हाउस के ऊपर मंडराने लगा। हेलिकॉप्टर से आ रहे मेहमान से मिलने और उन्हें अपने परिवार से मिलाने के लिए जॉन एफ केनेडी इतने बेताब थे कि उन्होंने हेलिकॉप्टर को वाइट हाउस साउथ लॉन में उतरने की अनुमति दे दी। यह प्रावधानों के प्रतिकूल थी। अवसर था, पश्चिम को हिंदू धर्म समझने की दृष्टि देने वाले शिक्षक से मिलने का। हेलिकॉप्टर से बाहर निकले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन। केनेडी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें सीधे अपने परिवार और बच्चों से मिलाने अंदर ले गए।

अंदर जाते समय केनेडी उनसे अनौपचारिक रूप से बात करते रहे। बातचीत में उन्हें वही दर्जा दे रहे थे जो शिक्षक और दार्शनिक को दिया जाता है। उन्होंने बूंदा-बांदी से हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया। स्वागत और खेद के जवाब में राधाकृष्णन ने बस इतना कहा, ‘घटनाएं सदैव अपने नियंत्रण में नहीं होती हैं, पर घटनाओं के प्रति अपनी प्रवृत्ति को हम नियंत्रित कर सकते हैं।’ उस दौरान चीनी आक्रमण से भारत की गुटनिरपेक्ष नीति खतरे में थी। गुटनिरपेक्षता बचाना और सहयोग मांगना जटिल काम था, लेकिन राधाकृष्णन ने बात रख दी।

बाद में केनेडी ने अमेरिकी सुरक्षा परिषद से कहा, ‘राधाकृष्णन ने मुझसे किसी प्रकार की आर्थिक और सैनिक सहायता नहीं मांगी लेकिन जिन तथ्यों को उन्होंने हमारे सामने रखा है उनसे साफ है कि भारत को यदि आर्थिक और सैनिक सहयोग नहीं दिया गया तो अमेरिका को भविष्य में शर्मिंदा होना पड़ेगा।’ यह था राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और वक्तृत्व का कमाल जिसने एशियाई शक्ति संतुलन के लिए अमेरिकी मीडिया से सब कुछ कहलवाया, खुद कुछ भी नहीं कहा और गुटनिरपेक्षता का बचाव भी किया। सच है, यदि व्यक्तित्व कुर्सी के योग्य हो तो देश की गरिमा और सम्मान में बढ़ोतरी के मौके निकल ही आते हैं।

संकलन : हरिप्रसाद राय