मान्यताओं के अनुसार जब ब्रह्मा जी ने प्रयागराज में सृष्टि का प्रथम यज्ञ किया था, तब उस यज्ञ की रक्षा भगवान विष्णु ने द्वादश रूपों में की थी। यही बारह माधव मंदिर भगवान विष्णु के विभिन्न रूपों को समर्पित हैं। द्वादश माधव तीर्थराज प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं और इनका वर्णन पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। माना जाता है कि इन माधव मंदिरों के दर्शन करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। प्रयागराज के मुख्य देवता विष्णु कहे गये हैं, इन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। प्रयागराज क्षेत्र को स्थानीय स्तर पर माधव क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है, द्वादश माधव का वर्णन इस प्रकार है।
- श्री शंख माधव, झूसी की ओर छतनाग के पास मुंशी के बाग में स्थित हैं, त्रिवेणी से पूर्व दिशा में छतनाग के मुन्शी के बगीचे में प्रसिद्ध है।
- श्री चक्र माधव, अग्निकोण में अरैल में हैं।
- श्री आदिवेणी माधव त्रिवेणी संगम, जलरूप में संगम में विराजमान हैं।
- श्री असि माधव ईशानकोण में नागबासुकी के पास हैं।
- श्री संकष्ट हर माधव (प्रतिष्ठान पुरी) का उल्लेख झूंसी में हंसतीर्थ के पीछे संध्यावट के नीचे।
- श्री आदिमाधव या विष्णुमाधव अरैल में है ।
- श्री गदा माधव दक्षिण में छिवकी स्टेशन के पास नैनी में है, यहाँ भाद्रपद मास शुक्ल पंचमी को मेला भी लगता है ।
- श्री पद्म माधव (बीकर देवरिया) नैऋत्यकोण में बीकर देवरिया में, वहाँ जमुना जी में एक पहाड़ी टीला है, जिस पर शिवजी की एक मूर्ति है, जिन्हें सुजावन देवता कहते हैं, यहाँ पर चैत्र और कार्तिक में मेला लगता है।
- श्री मनोहर माधव (जानसेनगंज) उत्तर दिशा में चौक में द्रव्येश्वरनाथ जी का मन्दिर है, उसी में लक्ष्मी युक्त विष्णु भगवान की एक मूर्ति है जिसे मनोहरमाधव कहते हैं।
- श्री बिन्दु माधव (द्रौपदी घाट) वायव्य कोण में द्रौपदी घाट के पास।
- श्री वेणी माधव निराला मार्ग, दारागंज में विराजमान हैं।
- श्री अनन्त माधव (ऑर्डिनेन्स डिपो फोर्ट) पश्चिम में अक्षयवट के पास विराजमान हैं।
समय के साथ कुछ मन्दिर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनका पुनरूत्थान का कार्य किया जा रहा है।