दिवाली गिफ्ट में किसी को कभी नहीं देनी चाहिए ये 6 चीजें, जीवन से सुख-समृद्धि होने लगती है दूर

दिवाली रोशनी का पर्व नहीं है बल्कि खुशियां बांटने का पर्व भी है। दीवाली पर खुशियां बांटने का एक तरीका है अपने प्रियजनों को उपहार देना। दिवाली के लिए अगर आप भी अपने प्रियजनों को उपहार देना चाहते हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जैसे, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें उपहार में देने से बचना चाहिए। आप अगर इन चीजों को उपहार में देते हैं, तो आपके जीवन की सुख-समृद्धि पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आइए, जानते हैं कि दिवाली पर किन चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए।

दिवाली पर किसी को गिफ्ट न करें घड़ियां

दिवाली पर घड़ियां गिफ्ट में दी जाती हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ियां समय से जुड़ीं हुई हैं और गति से भागता हुआ समय दिखाता है कि जीवन कम हो रहा है इसलिए आपको किसी को भी गिफ्ट में घड़ियां नहीं देनी चाहिए।

दिवाली गिफ्ट में न दें नुकीली या धारदार चीजें

आजकल बहुत-से ऐसे शो पीस हैं, जो नुकीली होती हैं। वहीं, कई बार लोग मजाक में भी एक-दूसरे को चाकू, कैंची या फिर कोई अन्य चीज गिफ्ट में दे देते हैं। आप भी अगर अपने किसी प्रियजन को गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें नुकीली या धारदार चीजें भूलकर भी गिफ्ट में न दें।

दिवाली पर परफ्यूम गिफ्ट में न दें

आजकल के समय के अनुसार परफ्यूम को सबसे आसान और सस्ता तरीका समझकर लोगों को गिफ्ट कर दिया जाता है लेकिन परफ्यूम बजट के हिसाब से सही हो सकता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार से कृत्रिम सुंगध वाले परफ्यूम आर्थिक खुशहाली के लिए सकरात्मक नहीं माने जाते हैं।

दिवाली गिफ्ट में रुमाल या तौलिया न दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको किसी को भी रुमाल या तौलिया गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। किसी को भी रुमाल या तौलिया गिफ्ट देने से रिश्तों में दरार आ जाती है और जिसे भी आप रुमाल या तौलिया दे रहे हैं, उसके साथ आपके सम्बध खराब हो सकते हैं या फिर मनमुटाव की स्थिति हो सकती है।

दिवाली गिफ्ट में किसी को न दें काले कपड़े

दिवाली पर अपने प्रियजन को गिफ्ट में काले कपड़े नहीं देने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार काले रंग को अंधकार से जोड़कर देखा जाता है और माना जाता है जबकि दिवाली प्रकाश का पर्व है, इसलिए दिवाली पर किसी को भी काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें। इसका असर आपके जीवन पर नकारात्मक पड़ सकता है।

भगवान की मूर्ति या तस्वीर दीवाली गिफ्ट में न दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको किसी को भी भगवान की मूर्ति या तस्वीर दिवाली गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि भगवान सेवा करने के लिए होते हैं किसी को उपहार में देने के लिए नहीं। वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी वस्तु की तरह भगवान की मूर्ति को उपहार में नहीं दिया जा सकता है।