नवरात्रि शृंखला : चतुर्थ दिवस – मां कूष्‍मांडा पाषाण प्रतिमा नहीं वरन हमारी देह के अनाहत केंद्र यानी ह्रदय चक्र पर गतिशील ऊर्जा हैं

सदगुरुश्री
(डा. स्वामी आनन्द जी)

सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्‍मांडा शुभदास्तु मे ॥

ह्रदय यानी अनाहत चक्र की ऊर्जा कूष्‍मांडा के जागरण से स्वयं के बोध यानी आध्यात्म का सूत्रपात होता है। और मानव सृष्टि में अपार प्रेम, पवित्रता, शुद्धता, भक्ति, और निष्ठा जागृत होती है। यदि कूष्‍मांडा सुप्तावस्था में रह गईं तो जीव भौतिक आंकांक्षाओं, काम- कामनाओं, लोभ, मोह वासनाओं में फंसा रह जाता है और उसके भीतर के द्वेष, कुढ़न, जलन, उदासीनता, हताशा और निराशा में विस्तार होता है।

नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पूजित देवी कूष्‍मांडा कोई पाषाण प्रतिमा नहीं वरन हमारी देह के अनाहत केंद्र यानी ह्रदय चक्र पर गतिशील ऊर्जा है। सत्रह तत्वों के लोक में इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर एक विशिष्ट लोक में है। उस तप्त लोक में वहां निवास करने की क्षमता और शक्ति केवल मां कूष्‍मांडा में ही है। इनके शरीर की चमक-दमक, मार्तण्ड के समान दैदीप्यमान हैं। अष्टभुजा कूष्‍मांडा के सप्त हस्त कमल में पुष्प,अमृत कलश, कमंडल, चक्र, धनुष-बाण, गदा व आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है जो अनेक उपक्रमों से सिद्धियों और निधियों को स्वयं में समेट कर एक लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संकेत है। इनका वाहन सिंह है। कूष्‍मांडा के मण्डलों से ओज व प्रकाश से दसों दिशाएं रोशन हैं। ब्रह्मांड के समस्त प्राणियों में विद्यमान ओज, तेज और चमक इनकी परछाईं मात्र है।

अनाहत, यह चक्र देह की चक्र व्यवस्था का चतुर्थ केन्द्र है। अनाहत का अर्थ है शाश्वत। शाश्वत यानी चिरस्थायी, अविरत, सर्वकालिक सदैव, निरंतर, लगातार। इसे हृदय चक्र भी कहते हैं। इसका वर्ण रक्त और पीत है। इसका मंत्र यं है। पर यहांं कं से ठं तक के बीज के सूत्र भी मिलते हैं। यह द्वादश दलों के कमल के रूप में विस्तारित है। यह द्वादश दिव्य गुण धर्म से युक्त है। जो इस प्रकार हैं- पवित्रता, प्रेम, क्षमा, दया, कृपा, एकता, शान्ति, जागरूकता, स्वच्छता, सुव्यवस्था, आनंंद और निश्चितता। इनका प्रतीक ऊर्ध्वमुखी और अधोमुखी दो त्रिकोण तारक आकार में द्विदिशाओं का संकेत देती हैं।

जब अनाहत चक्र की ऊर्जा ऊपर यानी आध्यात्म की ओर अग्रसर होती है, तब शुद्धता, पवित्रता, निष्ठा, दया, प्रेम और भक्ति का भाव प्रकट होता है। यदि यह नीचे यानी काम, कामना और संसार की ओर उन्मुख होती है तो द्वेष, निराशा, कुढ़न, जलन और आवेश उत्पन्न होता है। इस का प्रतीक सारंग या कृष्णसार सक्रियता और सतर्कता का द्योतक है। कूष्‍मांडा के जागरण से समस्त रोग-शोक मिटते हैं और प्रेम, आनंद, आयु, आरोग्य, यश तथा बल में अपार विस्तार होता है।

सदगुरुश्री के नाम से जगत में प्रख्यात डा. स्वामी आनन्द जी भारतीय आध्यात्म और दर्शन के वैज्ञानिक और तार्किक पक्ष के विश्व के सशक्त हस्ताक्षर हैं।