पूजा अनुष्ठान, हवन, जन्मपत्री तथा त्योतिष आदि धार्मिक कार्यों हेतु गाज़ियाबाद महानगर के उप नगर जैसे वैशाली, इंदिरापुरम एवं वसुंधरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित पंडित जी से आप भक्ति-भारत के द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं। दिए गये सभी पंडितजी अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों के प्रमुख महंत भी हैं।