पं. जवाहरलाल नेहरू ही कर सकते हैं केवल यह काम

संकलन: रेनू सैनी
एक सज्जन गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे। अचानक उनकी नजर एक रोते हुए रिक्शेवाले पर पड़ी। वह सज्जन उसके पास गए और बोले, ‘क्या बात है? क्यों रो रहे हो?’ एक अनजान सूट-बूट वाले व्यक्ति से ऐसे सहानुभूतिपूर्ण शब्द सुनकर रिक्शेवाले ने बोला, ‘बाबूजी, मैं परिवार में अकेला कमाने वाला हूं, किराए का रिक्शा है। आज मेरी कुछ भी कमाई नहीं हुई। आज किस्त नहीं दे पाया तो रिक्शे का मालिक कल मुझे रिक्शा चलाने नहीं देगा। अपने परिवार का पेट कैसे पालूंगा?’

रिक्शेवाले की बात सुन कर सज्जन बोले, ‘तुम बैंक से लोन लेकर अपना रिक्शा क्यों नहीं खरीद लेते?’ रिक्शेवाला बोला, ‘बाबूजी! बैंकवाले मुझे लोन कैसे देंगे? यहां न मेरा कोई जानकार है और न ही जमानत देने वाला।’ यह सुनकर वह सज्जन रिक्शेवाले को अपने साथ लेकर बैंक गए। बैंक के सभी कर्मचारी सज्जन को देख कर उनके सम्मान में खड़े हो गए। उस सज्जन ने रिक्शेवाले के लोन का फॉर्म भरवाया, स्वयं जमानतदार बने और उसे उसी समय लोन दिलवाया।’ रिक्शेवाला उस सज्जन के प्रति कृतज्ञता से नम हो गया। दोनों हाथ जोड़कर उस रिक्शेवाले ने कहा, ‘बाबूजी, मैं आजीवन आपका अहसानमंद रहूंगा। एक अजनबी शहर में कौन किसका साथ देता है!’ यह सुनकर सज्जन मुस्करा दिए और रिक्शेवाले की पीठ थपथपा कर वहां से चले गए।

कुछ सालों बाद रिक्शेवाले के लड़के का विवाह हुआ तो वह उन सज्जन को शादी का निमंत्रणपत्र देने गया। सज्जन ने न सिर्फ निमंत्रण स्वीकार किया बल्कि उस रिक्शेवाले के यहां विवाह कार्यक्रम में उपस्थित भी हुए। उनकी उपस्थिति ने रिक्शेवाले के यहां चल रहे विवाह कार्यक्रम की न सिर्फ रौनक बढ़ा दी, बल्कि उसे सम्मान का पात्र भी बना दिया। वह सज्जन थे पं. जवाहरलाल नेहरू जिन्होंने अपनी सादगी से न सिर्फ रिक्शेवाले को बल्कि समस्त देशवासियों को प्रभावित कर लिया था।